/ Nov 13, 2025
ओलंपिक 2028 का शेड्यूल जारी, 51 खेलों में होंगे 351 पदक इवेंट्स
LA28 OLYMPICS SCHEDULE: लॉस एंजेलिस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजन समिति (LA28) ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित पूरा प्रतियोगिता शेड्यूल जारी कर दिया। इस शेड्यूल के अनुसार, ओलंपिक खेल 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक चलेंगे, जिनमें 51 खेलों के 351 पदक इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इस बार लगभग 11,000 एथलीट्स 200 से अधिक देशों से...
