Wednesday, May 1, 2024
Home Blog

पंत की हुई वापसी, टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, जानिए कौन-कौन हैं टीम में?

0
T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में ऋषभ पंत भी वापसी कर रहें हैं, सड़क दुर्घटना के बाद पंत टीम में वापस आना बड़ी उपलब्धि है।

No photo description available.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 में भारत के मैच

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी हैं। भारत के सभी मुकाबले इस प्रकार से हैं।

  • बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  • शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

कोविशील्ड वैक्सीन के हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स, खून का थक्का जमना, हार्ट अटैक जैसी समस्याएँ हो सकती है

0
COVID VACCINE SIDE EFFECTS
COVID VACCINE SIDE EFFECTS

DEVBHOOMI NEWS DESK: कोरोना काल में कोविशील्ड वैक्सीन का फार्मूला बनाने वाली ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स (COVID VACCINE SIDE EFFECTS) होने की संभावना है। कंपनी के अनुसार ऐसा बहुत कम मामलों में ही होगा। बता दें कि एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई गई थी।

No Case Of Rare Covishield Side Effects In India': Serum Institute Sources On AstraZeneca Admission | Times Now

COVID VACCINE SIDE EFFECTS: ये समस्याएं हो सकती हैं

एक मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की अदालत में एस्ट्राजेनेका ने ये माना है कि कोविड-19 की कंपनी की वैक्सीन से टीटीएस जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। टीटीएस (थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम) जिससे शरीर में खून के थक्के जमने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा व्यक्ति को स्ट्रोक, हृदयगति थमने जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। वैक्सीन में किस चीज की वजह से यह बीमारी होती है, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी के पास नहीं है। बता दें कि कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट में 51 केस चल रहे हैं। (COVID VACCINE SIDE EFFECTS)

ये भी पढिए-

PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED
PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED

उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द किये, जानिए क्या है वजह?

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द किये, जानिए क्या है वजह?

0
PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED
PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द (PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED) कर दिए है। इसकी जानकारी उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में बीते सोमवार की शाम हलफनामा दायर करते हुए दी गई। साथ ही उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने प्रोडक्ट्स पर बैन का आदेश भी जारी कर दिया है।

ffffffffffff 1714409752

लाइसेंस रद्द होने का कारण पतंजलि आयुर्वेद द्वारा अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करना बताया गया है। पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। बीते दिनों शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव और कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार भी लगाई थी। इस मामले में बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी। (PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED)

ये भी पढिए-

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024

इंतजार हुआ खत्म, ये रहा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED:इन उत्पादों के लाइसेंस रद्द

पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईिग्रट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार 

आज यानि सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर अथॉरिटी की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब आप नींद से जागे हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड आयुष विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण पर जुर्माना भी लगाया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

इंतजार हुआ खत्म, ये रहा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

0

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज सुबह रामनगर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में Uttarakhand Board Result 2024  घोषित हो गया है। 10 वीं और 12 वीं के परिणाम जारी हो चूकें हैं। रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की वेबसाइट ubse.uk.gov.in/ पर जाकर देखा जा सकता है। बता दें कि हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। 10 वीं में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

Uttarakhand Board Result 2024: 12 वीं में ये रहा परिणाम

वहीं इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें 78.97 लड़के और 85.96 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।

Uttarakhand Board Result 2024
Uttarakhand Board Result 2024

इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,10,354 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 10वीं के 1,32,115 परीक्षार्थी थे। जबकि 12वीं में 94748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 1228 सेंटर्स बनाए गए थे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में प्रकृति के दुश्मनों की पकड़ जारी, विदेशी और नाबालिग भी आग लगाते पकड़े गए

0
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में जंगलों में आग लगाने वालों पर राज्य के वन विभाग ने कार्यवाई (LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE) की है। वन विभाग ने पूरे राज्य में अलग अलग स्थानों पर आग लगाने वालों की गिरफ्तारियाँ की है। इन आरोपियों में नाबालिग से लेकर विदेशी मूल के नागरिक भी पकड़े गए हैं। इनमें से कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऋषिकेश में भी भद्रकाली के जंगल में आग लगाने के मामले में वन विभाग ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE:लैंसडौन में नेपाली मजदूर पकड़ गया 

भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन में जंगल में आग लगाते हुए एक नेपाली मजदूर को पकड़ा गया है। मजदूर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। नेपाली मजदूर टेकराम कुल्हाड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा गया है। उसके हाथ में गैस लाइटर भी था। जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही उसके तीन अन्य मजदूर साथी पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहे थे।

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE

इसके अलावा पौड़ी में आरक्षित जंगलों में आग लगाने वाले 5 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। इन पांचों को खिर्सू के समीप आरक्षित वन में आग लगाते हुए पकड़ा गया है। विभाग आरोपियों को अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रहा है। विभाग के अनुसार आरोपियों के नाम मोसार आलम, नाजेफर आलम, फिरोज आलम, नुरूल व शालेम है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये खिर्सू के चौबट्टा में रहते हैं और मजदूर है।

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE

इसके अलावा वन विभाग ने कोटद्वार रेंज के अंतर्गत आने वाली ईड़ा बीट के सतीखाल में ने एक युवक को जंगल में आग लगाते लिया। पकड़ा गया युवक लालपुर निवासी मनमोहन नेगी, बकरियां चुगाने के लिए जंगल गया था। बकरियां चुगाने के दौरान ही उसने जंगल में आग लगा दी।

May be an image of 3 people

बागेश्वर में पकड़े गए नाबालिग, केस दर्ज 

वन विभाग ने जंगल में आग लगाने पर गरुड क्षेत्र के एक व्यक्ति रमेश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी गैरलेख (पथरिया) को गिरफ्तार किया है। रमेश जोशी के खिलाफ बैजनाथ रेंज में धारा 26 (ख) भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) आधिनियम 2001 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बागेश्वर में खबडोली के जंगल में आग लगाने वाले तीन नाबालिको को भी पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

मसूरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत

0
latest Mussoorie Road Accident
latest Mussoorie Road Accident

DEVBHOOMI NEWS DESK: मसूरी में हाथी पांव शनि बैंड के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत (latest Mussoorie Road Accident) हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दलों ने गहरी खाई में गिरी कार में फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू करके ऊपर निकाला और इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

latest Mussoorie Road Accident
latest Mussoorie Road Accident

बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात को हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। आज सुबह जब स्थानीय लोग जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि एक कार HR 42F 2676 खाई में गिरी हुई है और उसके पास तीन लोग मृत हालत में पड़े हुए हैं, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मसूरी पुलिस को दी।

ये भी पढिए-

DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE
DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE

देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण अग्निकांड, 20 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

latest Mussoorie Road Accident: मृतकों की नहीं हुई पहचान 

अभी तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के पास से प्राप्त हुए आधार कार्ड के अनुसार संभवत तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। कार में से कई अन्य कागजात भी मिले हैं। आधार कार्ड की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, संभवत देर शाम तक मृतकों की पहचान हो जाएगी। (latest Mussoorie Road Accident)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण अग्निकांड, 20 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

0
DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE
DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज सुबह देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण अग्निकांड (DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE) हुआ है। आग से इलाके में 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ पर मजदूर तांबा जला रहे थे। तांबा जलाते समय ये हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे के दौरान गनीमत ये रही कि करीब 60 से 70 लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। आग के कारण जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पूरा सामान जल कर खाक हो गया।

DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE
DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE

DEHRADUN KHUDBURA MOHALLA FIRE:सिलिन्डर फटने से फैली आग

तांबा जलाने के दौरान लगी आगे से आस पास के छोटे सिलिंडर भी फट गए। सिलिंडर एक साथ फटने से आग विकराल रूप ले लिया। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बता दें कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क़रीब एक घंटे की मेहनत के दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू कर लिया।

ये भी पढिए-

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024

जंगल-जंगल आग लगी है…….इतनी जगह लगी है आग, आग बुझाने में वायुसेना जुटी

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

जंगल-जंगल आग लगी है…….इतनी जगह लगी है आग, आग बुझाने में वायुसेना जुटी

0
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: गर्मियों के सीजन में हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड के जंगलों ने फिर आग (LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024) पकड़ ली है। राज्य में आग की घटनाएं लगातार जारी हैं। नैनीताल में वायुसेना का हेलिकॉप्टर आज यानि शनिवार की सुबह 7 बजे से भीमताल झील से पानी भरकर जंगल में लगी आग बुझाने के काम में लगा हुआ है।

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024

LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE 2024: एक दिन में 31 जगहों पर लगी आग 

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कुमाऊं के जंगलों में 26 जगहों पर आग लगी है। इसके अलावा राज्य में 31 जगहों पर आग लगने की घटना हुई है। वहीं दूसरी ओर गढ़वाल मंडल के जंगलों में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में करीब 34 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वनसंपदा को नुकसान हुआ है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

देहरादून की THE CLASSES के 4 होनहारों ने जेईई -मेन 2024(II) में पाई सफलता

0
THE CLASSES
THE CLASSES

DEVBHOOMI NEWS DESK: जेईई– मेन परीक्षा में देहरादून की कोचिंग संस्था THE CLASSES के 4 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। अभी हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई -मेन 2024(II) के नतीजे जारी किये गए हैं। बता दें कि कोचिंग संस्थान के पुष्कर वर्मा ने 95.34 परसेंटाइल, उत्कर्ष गुप्ता ने 92.12 परसेंटाइल, सागर कुमार ने 90.69 परसेंटाइल और आर्यन बर्थवाल ने 85.89 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये।

THE CLASSES
THE CLASSES

THE CLASSES के शिक्षकों का छात्रों ने जताया आभार  

जेईई -मेन 2024(II) परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रो ने बताया कि शिक्षकों द्वारा सिखाई गई शिक्षण विधियों और प्रश्न हल करने की तकनीकों से उन्हें बहुत मदद मिली। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने और देश के लिए काम करने के अपने समर्पण को लेकर बहुत खुश, उत्साहित और प्रेरित हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

22 मई को पंच प्यारों की अगुवाई में रवाना होगा हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था

0
HEMKUND SAHIB YATRA 2024
HEMKUND SAHIB YATRA 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK:  देवभूमि उत्तराखंड में स्थित सिखों के पवित्र धाम के लिए HEMKUND SAHIB YATRA 2024 25 मई से शुरू हो रही हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अनुसार 22 मई को ऋषिकेश से हेमकुंड यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना होगा। इस जत्थे में राज्यपाल गुरमीत सिंह के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहें है। इससे पहले हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए 23469 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

HEMKUND SAHIB YATRA 2024
HEMKUND SAHIB YATRA 2024

HEMKUND SAHIB YATRA 2024: हेमकुंड में जमी है 10 फीट बर्फ 

हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है। हेमकुंड में 10 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। फिलहाल सेना के जवान और गुरुद्वारा प्रबंधन के लोग बर्फ हटाने में जुटे है। बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते अटलाकोटी में बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है। अगले हफ्ते तक सेना अटलाकोटी हेमकुंड में बर्फ हटाने का कार्य शुरू करने वाली है।

ये भी पढिए-

Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra
Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra

बदरीनाथ के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल में पिरोया गया तिल का तेल, 12 को खुलेंगे कपाट

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज