Wednesday, May 22, 2024
Home Blog Page 3

कोक स्टूडियो भारत में उत्तराखंडी संस्कृति के रंग, राजुला-मालुशाही को जीवंत कर गई कमला देवी

0
SONCHADI SONG
SONCHADI SONG

DEVBHOOMI NEWS DESK: कोक स्टूडियो भारत के यूट्यूब चैनल पर उत्तराखंड का पहला गीत सोनचड़ी(SONCHADI SONG) रिलीज हुआ है। उत्तराखंड के इतिहास की अमर प्रेम कथा राजुला मालुशाही वर्षों से सुनी सुनाई जाती है। इस प्रेम कथा को सीधे सरल शब्दों में कहता एक गीत जो अब तक उत्तराखंड की वादियों में गाया जाता था, अब वही लोकगीत देश दुनिया के श्रोताओं के कानों में मिश्री घोल रहा है। इसके पीछे कारण है प्रसिद्ध संगीत शृंखला कोक स्टूडियो से प्रसारित हुआ नया गीत सोनचड़ी।

SONCHADI SONG
SONCHADI SONG

इस गीत को बागेश्वर की रहने वाली कमला देवी ने और उत्तराखंड मूल की गायिका नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस नये जमाने के लोक गीत से राजुला मालुशाही को कोक स्टूडियो के मंच पर नये कलेवर में प्रस्तुत किया गया है। लोकगीत रिलीज़ होने के बाद 24 घंटों में इसे यूट्यूब पर करीब चार लाख बार देखा गया। कमला देवी, दिग्विजय और नेहा कक्कड़ की इस प्रस्तुति की ख़ूब तारीफ़ें हो रही है। कोक स्टूडियो भरत की प्रस्तुति इस लोकगीत से कई और भी युवा कलाकार जुड़े हैं। कोक स्टूडियो जैसे बड़े मंच से हुड़का और कांसे की थाली जैसे ठेठ पहाड़ी वाद्य यंत्रों का सुनाई देना उत्तराखंड के पारंपरिक गायन के लिए नई उम्मीद जगाता है।

SONCHADI SONG
SONCHADI SONG

 

SONCHADI SONG: कोक स्टूडियो में उत्तराखंड का पहला गीत 

यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से ही SONCHADI SONG ने ट्रेंडिंग चार्ट में अपना स्थान बना लिया। गीत को गाया है बागेश्वर की कमला देवी और नेहा कक्कड़ ने। वहीं नैनीताल के दिग्विजय ने इसका संगीत तैयार किया है। इस गीत के बोल मुनस्यारी के लवराज ने लिखे हैं। बता दें कि सोनचड़ी गीत कोक स्टूडियो भारत से रिलीज हुआ उत्तराखंड का पहला गीत है। इस लोक गीत में पहाड़ के पारम्परिक वाद्ययंत्रों के मधुर संगीत को नये किस्म के फ्यूज़न के साथ सुना जा सकता है।

SONCHADI SONG
कमला देवी

पारंपरिक एपण से सजा वीडियो का सेट 

राजुला मालुशाही की प्रेम कथा उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से जुड़ी है और इसे यहीं गाया जाता है। इस बात का ख्याल रखता हुआ सेट कोक स्टूडियो भारत में बनाया गया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए वीडियो में जो सेट दिख रहा है उसमें कुमाऊँ क्षेत्र की प्रसिद्ध पारंपरिक ऐपण, बर्फ से लदे हुए पहाड़, बुरांश के फूल, खेत, हरी भरी घाटियां और नदी दिख रही है। इस सेट पर शमशाद पिथौरागढ़िया द्वारा ऐपण बनाए गए हैं।

SONCHADI SONG
कमला देवी

लोकसंगीत को सहेजती कमला देवी 

SONCHADI SONG कमला देवी की आवाज में कुमाऊँनी छपेली शैली से शुरू होता है। कमला देवी के द्वारा राजुला मालूशाही की प्रेम कथा को गाने के अंदाज को लोगों ने बहुत सराहा है। कमला देवी बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील के लखनी गाँव की रहने वाली हैं। उत्तराखंड के पारंपरिक लोक गीतों के गायन की प्रतिभा उन्हें विरासत के रूप में उनके पिता से मिली है। कमला देवी ने बचपन से ही स्थानीय लोक गीत झोड़ा, चांछड़ी गायन में महारत हासिल कर ली थी। इसके अलावा वों हुड़का बजाने में भी पारंगत है।

SONCHADI SONG
SONCHADI SONG

पिता का आशीर्वाद है संगीत

कमला देवी ने कोक स्टूडियो भारत में प्रस्तुति के अनुभवों से जुड़ी एक वीडियो में बताया है कि उन्हें बचपन से ही गाने और संगीत का बहुत शौक था और वों अपने पिता जी के संगीत को सुनकर बड़ी हुई हैं। कमला ने बताया है कि उनके पिता भी राजुला मालूशाही की प्रेम कथा पर आधारित गीत गाते थे। इसके अलावा उनके पिता धान की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत हुडक्या बोल भी गाते थे। उनके पिता मंचों पर कई प्रकार के लोकगीत गाते थे, इस दौरान कमला देवी भी पिता के साथ मंच पर जाती थी। यहीं से उनका लोकसंगीत के प्रति रुझान हुआ था।

कमला अपने संगीत को लेकर कहती है कि ये उनके पिता के द्वारा दिया गया आशीर्वाद है। कमला देवी वताती हैं कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि जब वे नहीं गा पाएंगे तो कमला को ही इन गीतों को गाना पड़ेगा और संगीत की विरासत आगे आगे बढ़ानी पड़ेगी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

बारिश से आग तो बुझ गई लेकिन लैंडस्लाइड और टूट फूट से रास्ते बंद, जनजीवन अस्त व्यस्त

0
LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND
LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में बीते बुधवार की रात कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। (LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND) इससे जंगलों में लगी आग तो बुझ गई है। लेकिन बारिश लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी मुसीबतें भी अपने साथ लाई है। बीती रात को बारिश से देर रात को ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सिरोबगड़ में लैंडस्लाइड हो गया। इसके कारण रास्ता बंद हो गया।

LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND
LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND

LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND: सोमेश्वर में बदल फटा

वहीं अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में भी बारिश ने भी कहर ढाया है। सोमेश्वर क्षेत्र में बुधवार की रात बादल फटने से मकानों में मलबा घुस गया। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे भी बारिश के कारण बंद हो गया। बारिश के पानी के साथ मलबा और बोल्डर घरों तक पहुंचे, इससे मकानों में दरारें भी पड़ गईं। बागेश्वर के कपकोट में भी बादल फटने की घटना हुई हैं। इससे कई मकानों में दरारें भी आ गई।

ये भी पढिए-

SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE
SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE

जंगलों की आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार को इस लिए लगाई फटकार

LATEST RAINFALL IN UTTARAKHAND: बागेश्वर में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत

बागेश्वर में गोगिना गांव के बुग्यालों में बिजली की चपेट में आने से 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई। गोगिना गाँव के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की 100 से ज्यादा  बकरियां मर गईं। घटना के बास से ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

जंगलों की आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार को इस लिए लगाई फटकार

0
SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE
SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के जंगलों की आग के मुद्दे ने अब बड़े स्तर पर चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है। (SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE) जंगलों की आग के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती है। इस मामले में सरकार को कुछ कारगर उपाय करना होगा। कोर्ट ने आगे कहा कि इस मामले में केंद्रीय उच्चाधिकार समिति को किस तरह से शामिल किया जाये इस पर सोचा जाएगा। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को अगली सुनवाई होगी।

SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE
SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE

SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE: याचिककर्ता ने की कार्यवाई की मांग

याचिककर्ता के वकील के अनुसार जंगलो की आग को लेकर दो साल पहले एनजीटी में भी याचिका लगाई थी। सरकार के द्वारा कार्यवाई न करने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। वकील ने आग लगने की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन्हें जल्दी से नियंत्रित करने के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की थी।

ये भी पढिए-

CM DHAMI REVIEW MEETING
CM DHAMI REVIEW MEETING

वनाग्नि को लेकर समीक्षा बैठक में 17 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

SUPREME COURT ON UK FOREST FIRE: सरकार ने क्या कहा?

सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया कि राज्य में अभी तक जंगलों में आग के 350 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 62 लोगों को नामजद अपराधियों पर कार्यवाई की गई है। इसके अलावा 298 अज्ञात लोगों की पहचान की कोशिश जारी है। आग की वजह से 1,145 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुके हैं। आग बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। कई क्षेत्रों में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर भी आग बुझाने में लगे हुए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में बदल सकते हैं मौसम के मिजाज, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

0
LATEST UTTARAKHAND WEATHER
LATEST UTTARAKHAND WEATHER

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक भीषण गर्मी का कहर (LATEST UTTARAKHAND WEATHER) जारी हैं। इसका एक कारण जंगलों की आग भी है। राज्य में मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लेकिन आज मौसम की इस मार से राहत मिलती नज़र आ रही है। आज पहाड़ों में हल्की-मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य में 1 11 से 13 मई तक राज्य में हल्की बारिश और उच्च हिमालय क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

LATEST UTTARAKHAND WEATHER
LATEST UTTARAKHAND WEATHER

LATEST UTTARAKHAND WEATHER:ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में  ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आंधी तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सात से 11 मई तक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। (LATEST UTTARAKHAND WEATHER)

ये भी पढिए-

CM DHAMI REVIEW MEETING
CM DHAMI REVIEW MEETING

वनाग्नि को लेकर समीक्षा बैठक में 17 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

वनाग्नि को लेकर समीक्षा बैठक में 17 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

0
CM DHAMI REVIEW MEETING
CM DHAMI REVIEW MEETING

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज सचिवालय में वनाग्नि नियंत्रण के संबंध में हुई बैठक में सीएम धामी ने लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 17 अधिकारियों/कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश (CM DHAMI REVIEW MEETING) दिये है। सीएम ने बैठक के दौरान फायर स्टेशनों पर वनाग्नि की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने और इसकी तत्काल सूचना DFO, CCF, PCCF के कंट्रोल रूम में दिए जाने की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

CM DHAMI REVIEW MEETING
CM DHAMI REVIEW MEETING

CM DHAMI REVIEW MEETING: सीएम पहुंचे रुद्रप्रयाग 

बता दें कि बीते मंगलवार को भी राज्य में वनाग्नि की 68 नई घटनाएं (CM DHAMI REVIEW MEETING) सामने आईं है। इसलिए सीएम धामी ने आज समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहाँ उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही सीएम धामी वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

ये भी पढिए-

Forest Fire In Uttarakhand
Forest Fire In Uttarakhand

उत्तराखंड में आग का कहर जारी, सीएम की वनाग्नि को लेकर देहरादून में समीक्षा बैठक

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में आग का कहर जारी, सीएम की वनाग्नि को लेकर देहरादून में समीक्षा बैठक

0
Forest Fire In Uttarakhand
Forest Fire In Uttarakhand

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में जंगल की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते मंगलवार को भी राज्य में वनाग्नि की 68 नई घटनाएं (Forest Fire In Uttarakhand) सामने आईं है। बताया जा रहा है कि अभी तक राज्य में 1316 हेक्टेयर जंगल स्वाहा हो चुके हैं। जंगलों की आग की बढ़ती घटनाओं की समीक्षा के लिए देहरादून में आज सीएम धामी बैठक करेंगे। बैठक राज्य सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी।

Forest Fire In Uttarakhand
Forest Fire In Uttarakhand

Forest Fire In Uttarakhand: सीएम धामी की समीक्षा बैठक

सीएम धामी हाई लेवल की बैठक में वनाग्नि, पेयजल संकट और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीएम राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग पर प्रभावी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

ये भी पढिए-

LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND
LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND

राज्य में एक दिन में 43 जगहों पर लगी आग, 1000 हेक्टेयर जंगल स्वाहा

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

जंगलों की आग से अब तक हुआ इतना नुकसान!

0
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE
LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की घटनाएं लगातार वन विभाग और सरकार के लिए चुनौती (LATEST UTTARAKHAND FOREST FIRE) बनी हुई है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में आग लगने की 910 घटनाएं हुई है। इससे अभी तक 1144 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। कुमाऊं क्षेत्र में आग लगने की 482 घटनाएं और गढ़वाल क्षेत्र में 355 आग लगने की घटनाएं हुई है। इसके अलावा 73 घटनाएं वन्य जीव क्षेत्र में हुई है।

LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND

गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही आग विकराल रूप ले रही है। कई क्षेत्रों में आग आबादी के आस पास बढ़ रही है। गढ़वाल मंडल की बात करें तो सर्वाधिक जंगल की आग लगने की घटना सिविल सोयम पौड़ी वन प्रभाग में हुई है। यहां 65 आग लगने की घटनाएं हुई हैं। मसूरी में भी 42 घटनाएं हुई हैं। जंगलों में आग लगने की घटनाओं में अभी तक 351 लोगों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज किये गए हैं। राज्य में आग की घटनाओं को रोकने के लिए 1438 फायर क्रूज स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें तकरीबन 4000 फायर वाचारों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद भी जंगल धधक रहे हैं।(LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND)

LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND: इतने लोगों की हुई मौत 

राज्य में आग से झुलसने के कारण तीन मजदूरों समेत एक स्थानीय महिला की मौत हुई है। बीते रविवार को पौड़ी जिले के थपली गांव में 65 वर्षीय सावित्री देवी घर के पास रखे घास के ढेर के पास लगी आग बुझाते वक्त बुरी तरह झुलस गई थी। लेकिन आग में झुलस जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी।(LATEST FOREST FIRE IN UTTARAKHAND)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

हरिद्वार-देहरादून हाईवे के पास युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, आरोपी चीला नहर में कूदा

0
SI Daughter Murder Case
SI Daughter Murder Case

DEVBHOOMI NEWS DESK: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। (SI Daughter Murder Case) बताया जा रहा है कि गला रेत कर युवती की हत्या की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की हत्या शैलेंद्र भट्ट नाम के युवक ने की है। शैलेंद्र ने हत्या करने के बाद चीला नहर में कूद कर अपनी भी जान दे दी।

SI Daughter Murder Case
SI Daughter Murder Case
SI Daughter Murder Case: 20-22 वर्ष की थी युवती 

पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली है। युवती ऋषिकेश की रहने वाली थी और उसकी उम्र करीब 20 से 22 साल के पास थी। बताया जा रहा है कि उसके पिता देहरादून सिटी पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर हैं। युवती एक जन्मदिन की पार्टी में गई थी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

T-20 वर्ल्ड कप में आतंकवादी हमले की मिली धमकी, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

0
T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: 2 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में आयोजित होने वाले T20 World Cup 2024 में आतंकी हमले की धमकी मिली है। इसकी जानकारी त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ राउली दी है। प्रधानमंत्री कीथ राउली और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने खतरे से निपटने और सुरक्षा का आश्वासन दिया है। आतंकी हमले की धमकी के बाद वेस्टइंडीज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

May be an image of 5 people, people playing football and text

रिपोर्ट्स के अनुसार इस्‍लामिक स्‍टेट(आईएस) के हवाले से ये धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि आईएस खोरासन की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने प्रोपेगैंडा चैनल नशीर-ए-पाकिस्तान से एक वीडियो मैसेज जारी किया है, इसमें कई देशों में हमले करने की बात की गई थी।

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 39 मैच वेस्टइंडीज और 16 मैच अमेरिका में 

T20 World Cup 2024 में ग्रुप, नॉकऑउट और फाइनल को मिलाकर कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 39 मैच जिनमें नॉकऑउट और फाइनल मैच शामिल हैं वेस्टइंडीज में होंगे। वेस्‍टइंडीज में मुकाबले एंटीगा, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडा और त्रिनिदाद एंड टौबागो में खेले जाएंगे। इसके अलावा 16 मैच अमेरिका में फ्लोरिडा, न्‍यूयॉर्क और टेक्‍सास में खेले जाएंगे। भारत के भी सभी मैच अमेरिका में हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

भक्तों के जयकारों के साथ बाबा केदार की डोली ने किया धाम के लिए प्रस्थान

0
Kedarnath Doli
Kedarnath Doli

DEVBHOOMI NEWS DESK: श्री केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली आज यानि सोमवार को अपने धाम के लिए रवाना (Kedarnath Doli) हो गई है। आज सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह से बाहर सभा मंडप में लाई गई। इसके बाद चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर की तीन परिक्रमा करने के बाद डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया।

Kedarnath Doli
Kedarnath Doli

Kedarnath Doli:भैरवनाथ जी ने भी किया धाम के लिए प्रस्थान  

श्री केदारनाथ की डोली नौ मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। अगले दिन यानि 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनाथ के लिए खोले जाएंगे। बता दें कि बीते रविवार को श्री केदारनाथ के अग्रणी क्षेत्रपाल के रुप में पूजे जाने वाले भगवान भैंरवनाथ की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भैरवनाथ भगवान को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज