बदरीनाथ के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल में पिरोया गया तिल का तेल, 12 को खुलेंगे कपाट

0
553
Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra
Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra

DEVBHOOMI NEWS DESK: 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहें हैं। कपाट खुलने से पहले भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल में तिल का तेल निकाला गया।(Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra) बता दें कि महारानी माला राजलक्ष्मी शाह के नेतृत्व में नगर की सुहागिन महिलाओं के द्वारा तेल पिरोया गया। इस दौरान पीला वस्त्र धारण कर महिलाओं ने विधि विधान के साथ उपवास रखकर तिलों का तेल पिरोया। इसके बाद ये तेल गाड़ू घड़ा में डाला गया।

Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra
Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra

Badrinath Dham Gadu Ghada Yatra: ये रहेगा कार्यक्रम 

आज शाम को नरेंद्रनगर राजदरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। बता दें कि डिमरी पुजारी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे। ये कलश यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए 28 अप्रैल को डिम्मर गांव पहुंचेगी। इसके बाद सात मई तक गाडूघड़ा तेल कलश लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा। 8 मई से यात्रा फिर शुरू होकर 10 मई को यात्रा आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी), धर्माधिकारी व वेदपाठियों की मौजूदगी में रात्रि प्रवास के लिए योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगी। अगले दिन यानि 11 मई को महाभिषेक और बाल भोग के बाद यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। जहां अगले दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

ये भी पढिए-

KEDARNATH BAND WARNING
KEDARNATH BAND WARNING

10 मई से अनिश्चितकाल के लिए केदारनाथ बंद की चेतावनी, ये हैं कारण

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज