Tuesday, May 21, 2024
Home Blog Page 728

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा। DEVBHOOMI NEWS ।

0

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यानी मंगलवार को एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में केवल चालक ही सवार था। चालक को कई गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से 108 की सहायता से घायल को पीएचसी नारायणबगड़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी: भारत माता के अमर शहीदों का सम्मान, राष्ट्र का सम्मान

0
uttarakhand news

पूरे प्रदेश में जारी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के हरिद्वार जनपद पहुंचने पर आज रूड़की के प्रसिद्ध नेहरू मैदान में सैन्य कल्याण मंत्री, गणेश जोशी द्वारा शहीदों और उनके परिजनों को ताम्रपत्र और शॉल भैंट कर सम्मानित किया। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को भी एकत्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद नायक बच्चीराम डोबरियाल, रायफलमैन मनोज सिंह, सिपाही महेन्द्रपाल सिंह, सिपाही ब्रिजपाल सिंह, शौर्य चक्र विजेता हवलदार जयपाल सिंह, नायक राधेश्याम, सुबेदार राजे सिंह, सैपर प्रमोद कुमार, लांसनायक हरबीर गिरि तथा पारस नाथ के परिजनों को सम्मानित किया गया।

राज्य के इतिहास में पहली बार सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की पहल पर सैनिक कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से शहीद सम्मान यात्रा संचालित की जा रही है। सैन्यधाम के निमार्ण में प्रयोगार्थ राज्य के समस्त 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, पतित पावनी, युग तारिणी मां गंगा के पावन, शीतल और अमृतमयी जल का आचमन करते हुए जनपद के 09 अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हॅू।

धान, गेहूं, गन्ना, तिलहन और दलहनों की लहलहाती फसलें और ताजे गुड की मिठास देने इस कृषि प्रधान क्षेत्र की अलग ही महिमा है। यह धरती देश को खाद्यान्न ही नहीं बल्की देश और दुनिया में अपनी तकीनीकी दक्षता की छाप छोड़ने वाले आई0आई0टी0 जैसे संस्थान देती है। इंजीनियरिंग की यही आबो-हवा भारतीय सेना के सबसे बड़े अभियांत्रिकी और तकनीकी दक्षता के बेड़े बंगाल इंजीनियरिंग का भी गढ़ है। इस सस्य श्यामला धरा पर जब भी दुश्मन की बुरी नजरें पड़ी हैं, इस धरा ने भारत माता की रक्षा के लिए वीर-रणबांकुरों को भी उपजाया है।

इस अवसर पर शहीदों और उनके स्वजनों को स्मरण करना चाहुंगा, जिन्होंने इन शहीदों की वीरता की निशानी के तौरपर अपने आंगन की पवित्र मिट्टी हमें सौंपी है। सेना के जवान लगातार राष्ट्र रक्षा में तैनात रहते हैं और राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने से कतराते नहीं ऐसे वीर सैनिकों को वह नमन करते हैं, अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह वीर राष्ट्र का गौरव हैं और किसी भी शहीद को वापस लाना उनके बस में नहीं है, लेकिन उनके सम्मान के लिए हमेशा से कार्य करते रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अभिषेक चन्द्रा, प्रवीन सिंधू, आदेश सैनी, शोभाराम प्रजापति, हरेन्द्र गर्ग, कर्नल आरएल थापा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन भी मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर मुख्यमंत्री धामी की लोगों से अपील।

0

‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के उपनिदेशक कर्नल (से.नि.)एम.एस. जोधा एवं कर्नल (से.नि.) बी.एस. रावत ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले अपने वीर सैनिकों पर हमें गर्व है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह अवसर राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी दिन है। 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के नागरिकों से ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की भी अपील की है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

विधायक नवीन दुमका द्वारा तहसील दिवस पर सुनी गई आम जन मानस की समस्याएं

0
Uttarakhand News

आज लालकुआं तहसील मे दिसंबर महीने का पहला तहसील दिवस मनाया गया। जहां स्थानिय विधायक नवीन दुमका सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंची। लोगों की सबसे ज्यादा समस्या नए पानी के कनेक्शन, बिजली के नए कनेक्शन, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जैसी समस्या थी। विधायक नवीन दुमका ने क्षेत्र के लोगों की तहसील दिवस के मौके पर समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों से कहकर समाधान भी करवाया।

इस मौके पर विधायक नवीन दुमका के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें बॉबी संभल, राजकुमार सेतिया, कुंदन चुफाल मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

पंतनगर विवि प्रशासन पर व्यापारियों द्वारा लगाया गया उत्पीड़न का आरोप।

0

#uttarakhandnews #uttarakhand #udhamsinghnagar
पंतनगर में बिना व्यापारियों की सहमति और जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी में पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। व्यापारियों ने विवि प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद करने का ऐलान भी किया है। इसको लेकर व्यापारियों द्वारा कुलपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया कि विगत 7 वर्षों से विवि के दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि विगत 4 दिसम्बर 2021 को विवि प्रशासन ने गुपचुप तरीके से विवि परिसर की दुकानों का किराया बढ़ाया और यह प्रस्ताव प्रबंध समिति द्वारा पास भी करवा लिया गया। कहा कि उक्त बैठक की सूचना ना ही व्यापारियों को दी गयी और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहा। साथ ही व्यापारियों ने चेताया कि जबतक उक्त प्रस्ताव वापस नहीं लिया जाता तबतक वह अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। वहीं उन्होंने 2015 में हुई बैठक में पारित प्रस्ताव को लागू करवाने की मांग भी कुलपति से की।
उधर इस मामले को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री दीपक देउपा ने बताया कि वर्ष 2015 में 16 नवम्बर को प्रबंध समिति की 226वीं बैठक हुई थी। तब संकल्प संख्या 226.5 के अनुसार कुछ प्रस्ताव पारित हुए थे, लेकिन इन प्रस्तावों को विवि प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया। कहा कि उक्त प्रस्तावों में विवि परिसर की दुकानों का किराया निर्धारित किया गया था साथ ही यह भी तय हुआ था कि हर तीन साल बाद मूल किराए में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी। इसपर व्यापारियों ने भी सहमति जताई थी। साथ ही इस प्रस्ताव के तहत जिस व्यापारी के नाम से दुकान आवंटित है अगर भविष्य में उसकी मृत्यु हो जाती है तो दुकान उसके बच्चों को ट्रांसफर करने पर भी सहमति बनाई गयी थी। लेकिन आज तक 2015 की बैठक के प्रस्तावों को लागू नहीं किया गया। अब व्यापारियों ने अनिश्चिकाल के लिए दुकानें बंद करने के ऐलान के साथ ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने विवि प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और काले कानूनों को वापस करने की मांग की।

उतराखंड क्रांति दल द्वारा शुरू की जाएगी सख्त भू कानून यात्रा

0
Uttarakhand News
उतराखंड क्रांति दल

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए UKD के मा0 केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य बनने से पहले राज्य की जमीन को बचाने की बात करता आया है, धारा 371, विभिन्न राज्यों में अलग अलग प्रावधानों को लेकर लागू है, दल का यही मानना है कि धारा 371 के अंतर्गत कड़े प्रावधान बनाकर राज्य के जमीन बचाने के लिए कड़ा भू कानून लागू किया जाना चाहिए। श्री ऐरी जी ने कहाँ कि उतराखंड ने सख्त भू कानून आंदोलन यात्रा का समर्थन किया| जो सिविल सोसाइटी के श्री प्रभात कुमार जी द्वारा 10 दिसम्बर से उतराखंड के 13 जिलों में सख्त भू कानून की मांग को लेकर प्रचंड यात्रा की जाएगी। ये यात्रा 10 दिसम्बर से मुख्यमंत्री के आवास देहरादुन से प्रारम्भ होगी और चकराता, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, टनकपुर, खटीमा, होते हुहे, हल्द्वानी, हरिद्वार, वापस देहरादुन ग़ांधी पार्क पर समापन होगा। यात्रा प्रचंड होगी, क्योंकि आन्दोलन के पुराना लचर भू कानून 13 जिलो में चलाया जाएगा।

उतराखंड क्रांति दल द्वारा इस यात्रा के ज़रिए सख्त भू कानून की ओर एक कदम बढ़ाया जाएगा। इस 1000 किलोमीटर यात्रा का समर्थन जनपदों मे दल के जिलाध्यक्ष करेंग। उतराखंड की जनता 21 साल से जिन राष्ट्रीय दलों यानी भाजपा, कांग्रेस की शोषण और भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीति का शिकार हुई हैं उस से निकलने में जनता उतराखंड क्रांति दल को 2022 के चुनावों में उतराखंड का विकल्प मान रही हैं।

यूकेडी ने सख्त भू कानून अन्दोलन यात्रा में 13 जिलों के अपनी संग़ठन की ताकत को झोंकने मे पूर्ण रूप से समर्थन दिया हैं। यात्रा का मकसद उतराखंड की जनता को भू कानून को ले कर जागरूक करना है। जनता 2022 के चुनावों में इस को बड़ा मुद्दा मान रही हैं। उक्रांद इस यात्रा को समर्थन के साथ स्पष्ट कहना चाहते है कि उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनने के 24 घंटे के अंतर्गत पहली कलम सख्त भू क़ानून को लागू करने पर चलाएगा। इस अवसर पर श्री बी डी रतूड़ी, श्री हरीश पाठक, श्री चंद्र शेखर कापड़ी, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, विजय बौडाई, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र बिष्ट, डॉ वी के ओली अनिरुद्ध काला, राहुल गाड़िया सिविल सोसाइटी के प्रभात कुमार, पूजा चमोली, सीमा रावत आदि उपस्तिथ रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अपील करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

0
uttarakhand news
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को झंडा लगाते सैनिक कल्याण निदेशक।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस

हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेनाओं के बलिदान की याद में भारत के नागरिक सशस्त्र सेना के झंडे को प्रतीक के रूप में लगाकर तथा सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैं तथा इस दिन देश के वीर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बैच लगाया गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी खुद पूर्व सैनिक रहे हैं, इसलिए उन्होंने जनता से सैनिकों के हित में अधिक से अधिक संख्या में धनराशि एकत्रित करने की अपील की है।

बॉर्डर पर तैनात सैनिकों में आए दिन कोई ना कोई या तो अपंग या फिर वीरगती को प्राप्त हो जाता है, इन वीर शहीदों के बच्चों, वीरांगनाओं, अपंग सैनिकों और सेवानिर्वित वीर सैनिकों को सम्मान पूर्वक जीने के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन कर रही है वहीं आम नागरिक झंडा दिवस के अवसर पर अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैं जो कि देश के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक होने की अनुभूति करवाता है।

इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण मेजर योगेंद्र यादव, कर्नल बी.एस रावत कर्नल, एम.एस जोधा उपनिदेशक सैनिक कल्याण सूबेदार मेजर एम. एल भट्ट और हेम चौबे मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

AAM AADMI PARTY द्वारा जिलों मे जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति

0

आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार जिले से हेमा भण्डारी को मीडिया प्रभारी के लिए चुना गया

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति प्रदान की है। आप ने पूरे प्रदेश के 13 जिलों में जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। जिसमें हरिद्वार जिले से हेमा भण्डारी को मीडिया प्रभारी के साथ साथ प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गयी।

बता दें कि हेमा भण्डारी पूर्व में प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा की जिम्मेदारी देख रही थी। अब पार्टी द्वारा उन्हें अतिरिक्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हर विधानसभा क्षेत्र में मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। जो कि पार्टी की नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मीडिया को  कोई भी सूचना उनके द्वारा ही प्रेषित की जाएंगी। जल्द ही विधानसभा वार कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर चुनाव कैम्पेन कमेटी के सचिव श्री ओ पी मिश्रा जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया ने पार्टी कार्यालय पहुँचकर हेमा भण्डारी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर ऑटो प्रकोष्ठ उपाद्यक्ष राकेश यादव,  वार्ड अध्यक्ष गीता देवी , संगठन मंत्री तनुज शर्मा, शाह अब्बास मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Katrina Kaif और Vicky Kaushal पहुँचे राजस्थान, 9 दिसंबर को होगी शादी

0
Uttarakhand News
Vicky Kaushal and Katrina Kaif

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट फोर्ट बरवारा में होने वाली है। यह किला 700 साल पुरानी है इसके परिसर में एक चौथ माता मंदिर परिसर है। कैफ और विक्की कौशल की शादी का उत्सव इस सप्ताह शुरू हो रहा है।

खबरों के अनुसार 9 दिसम्बर को है विकी और कैटरीना की शादी होने वाली है। माता ट्रस्ट धर्मशाला में 27 कमरे और 5 हॉल आरक्षित किए गए हैं। मीना धर्मशाला में 30 कमरे, 5 हॉल और किचन भी बुक करा लिया गया है।

यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा – 7 दिसंबर यानी आज संगीत होगा , 8 दिसंबर को मेहंदी और 9 दिसंबर को  शादी है । स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है और इलाके की धर्मशालाओं में बाउंसरों और अन्य सुरक्षाकर्मियों के लिए कमरे बुक कर लिए गए हैं। अतिथि सूची में कथित तौर पर शाहरुख खान और फिल्म निर्माता कबीर खान शामिल हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय लागू किए हैं कि शादी को गोपनीय रखा जाए। मेहमान कथित तौर पर गुप्त कोड के माध्यम से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। साथ ही शादी की नो फ़ोन पॉलिसी और नो-फ़ोटो-शेयरिंग पॉलिसी भी शामिल है।

अनैता श्रॉफ अदजानिया ने कैटरीना के पीले रंग के आउटफिट को स्टाइल किया है और कुणाल रावल द्वारा डिजाइन किए आउटफिट को विक्की कौशल अपने वेडिंग डे पर पहनेंगे। खबर के अनुसार सात सफेद घोड़ों द्वारा खींचे गए रथ में विक्की कौशल की भव्य एंट्री होगी।

Uttarakhand News
Katrina Kaif और Vicky Kaushal, 9 दिसंबर को होगी शादी

सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “जहां तक हमें बताया गया है, सात से 10 दिसंबर तक चार दिनों के लिए 120 मेहमान होंगे। जिन लोगों ने वैक्सीन की खुराक नहीं ली है, उनके लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य है।”

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

जंगल से निकल रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक जारी

0
Uttarakhand News
जंगली जानवरों की दस्तक

आज सुबह हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर ग्राम में दो हाथियों के झुंड ने दस्तक दी। घंटो मातृ सदन आश्रम के बाहर विचरण करता रहा हाथियों का झुंड। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई। बता दें कि मातृ सदन आश्रम क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है जिसके आस पास हाथियों का झुड़ घूमता नज़र आया। स्थानीय लोगो ने हाथियों के झुंड की वन विभाग को तुरंत सूचना दी। रिहायशी इलाकों में इस तरह हाथियों के झुंड के आने से लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने में वन विभाग के दावों की एक बार फिर से पोल खुल चुकी है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews