UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:देहरादून की गृहिणियों को जल्द ही रसोई में गैस सिलेंडर बदलने और भरवाने मे होने वाली दिक्कतों से राहत मिलने जा रही है।(PNG PIPELINE IN DEHRADUN) राजधानी में पाईप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति जल्द ही पाइपलाइनों के माध्यम से घरों में की जाएगी। इसके लिए गेल गैस लिमिटेड ने देहरादून में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अभी 3 लाख घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
2019 में कंपनी ने देहरादून के पांच इलाकों में पाइपलाइन बिछाना शुरू किया था। ये कार्य हरिद्वार से शुरू किया गया था लेकिन डोईवाला में कंपनी को नदी की वजह से लाइन बिछाने में समस्या हुई थी लेकिन अब कंपनी दून के घरों तक पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य करने जा रही है। बस अब प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार है।(PNG PIPELINE IN DEHRADUN) देहरादून में अभी तक कुल 25 हजार पाइपलाइन के कनेक्शन बाँटे जा चुके हैं। बता दें कि ये कनेक्शन साल 2019 में दिए गए थे लेकिन योजना के रुकने के कारण गैस की सप्लाई शुरू नहीं सकी थी।