PNG PIPELINE IN DEHRADUN:ये रहेगा रूट प्लान-

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस पाइपलाइन का रूट रिस्पना से आराघर, रिसपना से नैनी बेकरी होते हुए राजपुर तक होगा। इसमे से नैनी बेकरी से आराघर तक पहले ही गैस पाइप लाइन बिछी हुई है। अब इस पाइप लाइन को रिस्पना पर पहुँच रही मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही साथ आइएसबीटी से बल्लूपुर तक भी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

मुख्य लाइन से एक कनेक्शन हरिद्वार बाईपास क्षेत्र की ओर दिया जाएगा। इस रूट पर काम लगभग पूरा होने वाला है। बस इसे मेन कनेक्शन से जोड़ने की देर है। सबसे पहले यहाँ के उपभोक्ताओं को पाइपलाइन के जरिए गैस मिलेगी।(PNG PIPELINE IN DEHRADUN) देहरादून शहर की बात करें तो गेल कंपनी ने धरमपुर, नेहरू कॉलोनी, पटेल नगर, बंजारावाला, हरिद्वार बाईपास, शिमला बाईपास, आईएसबीटी इलाकों में घरों में पीएनजी कनेक्शन लगाएं है।

ये भी पढ़ें-

‘हाथ’ का साथ छोड़ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने थामा भाजपा का दामन

कंपनी के प्रोजेक्ट लीड मीनाक्षी त्रिपाठी का कहना है कि 25 हजार कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। अभी देहरादून में कुल तीन लाख घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है और सप्लाई शुरू होने के बाद से नए कनेक्शन भी लगाने शुरू कर दिए  जाएंगे। पूर्व में जो कनेक्शन लगे हैं, उनके पाइप और गेज की जांच की जाएगी। यह काम कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। इसके बाद ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।