यहां हद से ज्यादा मंहगी हुई खाने-पीने की चीजें, तीर्थयात्री परेशान

0
320
Chadham Yatra 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जोरों पर चल रही है। इस दौरान भारी संख्या में श्रृद्धालुओं के (Chadham Yatra 2023) आने का सिलसाला जारी है। श्रृद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर जरूरत मंद चीजे हद से ज्यादा मंहगें दामों में बिकने लगी है। जिसके कारण तीर्थयात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।

बता दें कि चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चाय और खाने-पीने के नाम पर तीर्थयात्रियों को लूटा जा रहा है। ऐसे में तीर्थयात्री परेशान होकर पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहां मजूबरन उन्हें नाश्ता करना पड़ रहा है। लेकिन अइन सब के बावजूद भी सरकार के अधिकारी चुप हैं।

बताते चले कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन विभाग (Chadham Yatra 2023) ने ट्रांजिट कैंप में दो कैंटीन संचालित किए गये थे। इनमें से एक कैंटीन में तीर्थयात्रियों की जेब काटी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां चाय 25 रुपये कप मिल रही है। जबकि खाने के दामों भी खुलेआम लूट मची है।

ये भी पढ़ें:
Ruchin Rawat Rajouri Encounter
दून पहुंचा वीर सपूत रुचिन रावत का पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Chadham Yatra 2023: यह हैं खाने के दाम

ऐसे में तीर्थयात्रियों का (Chadham Yatra 2023) कहना है कि ये रेट ऐसे हैं जैसे हवाई जहाज की यात्रा करना है।

चाय25 रुपये
छोले भटोरे150 रुपये
छोले चावल100 रुपये
राजमा चावल100 रुपये
दाल चावल100 रुपये
कचौड़ी सब्जी100 रुपये
पूरी सब्जी80 रुपये
दही भल्ले150 रुपये
पापड़ी चाट150 रुपये
भल्ले पापड़ी150 रुपये
समोसा चाट50 रुपये
दो समोसे35 रुपये
दो कचौड़ी35 रुपये
दो रसगुल्ले30 रुपये
ये भी पढ़ें:
Rishikesh latest news
गंगा में डूब रहे युवक के लिए देवदूत बना पुलिस जवान, इस तरह बचाई जान

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com