सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, वनाग्नि से निपटने के दिए निर्देश 

0
192
Latest Forest Fire Uttarakhand
Latest Forest Fire Uttarakhand

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में जंगलों की आग की बढ़ती घटनाओं के बीच दिल्ली से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्ययम से अधिकारियों के साथ अहम बैठक (Latest Forest Fire Uttarakhand) की। नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से सीएम धामी ने नई दिल्ली में वनाग्नि की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्चुअल रुप से जुड़े। सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों को जल्द से जल्द वनाग्नि पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के साथ ही सभी वन प्रभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि DFO व अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठकर वनाग्नि पर काबू पाने के बजाय ग्राउंड जीरो पर काम करें।

Latest Forest Fire Uttarakhand
Latest Forest Fire Uttarakhand

Latest Forest Fire Uttarakhand: अभी तक 350 केस हुए दर्ज

बता दें कि उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को जंगलों की आग और ज्यादा भड़क गई। पिछले 24 घंटे के भीतर जंगलों में आग की 64 घटनाएं सामने आई हैं। राज्य में अब तक वनाग्नि के मामलों में कुल 350 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 60 नामजद मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज