Sunday, May 19, 2024
Home Blog Page 729

बाजपुर पहुंचे राकेश टिकैत, सिर्फ तीन कानून वापसी से नहीं है खुश टिकैत।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews
भले ही किसानों को तीनों कृषि कानून वापस होने पर सरकार से बड़ी राहत क्यों न मिली हो लेकिन एमएसपी को लेकर एक बार फिर से किसान आंदोलन को तेज़ करने की तैयारी की जाने लगी है। जहां उधम सिंह नगर के एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री नानक सर ठाट गजरौला में चल रहे सालाना गुरु मान्यो ग्रंथ समागम किसानी आंदोलन को समर्पित रहा। यहां पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने मौजूद संगत के किसान आंदोलन के संघर्षों की कहानी सुनाई और बताया कि किस तरह पूरे देश की जनता के सहयोग से सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया।
बाजपुर पहुचे राकेश टिकैत, गुरुद्वारा श्री नानक सर ठाट गजरौला में टेका मत्था
आपको बता दें कि देर रात्रि उधम सिंह नगर के बाज़पुर गुरुद्वारा समागम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और मौजूद संगत का अभिवादन किया। मंच पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को देश की जनता ने जीता है। सरकार ने बहुत कोशिश की इस आंदोलन को खत्म कर दिया जाए लेकिन सिक्ख कौम के बलिदान और इस आंदोलन में मौजूद हर धर्म, जात के लोगों ने बता दिया की इस सरकार की तानाशाही के आगे ये झुकने वाले नही है। उन्होंने कहा कि ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बाजपुर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां के बहादुर किसान पहले दिन से ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर डटे रहें। उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार एमएसपी पर कानून वापिस लेगी उस दिन किसान की पूरी जीत होगी।
बाजपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से एमएसपी पर बात नही करना चाहती। कहा कि संयुक्त मोर्चा ने 5 सदस्य एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी का काम सरकार से बात करने का है । सरकार अगर चाहे तो इस कमेटी से बात कर सकती है। अभी तीनों कानून वापस हुए हैं लेकिन अभी किसान एमएसपी पर अड़े हुए हैं। इसके साथ ही बहुत सारे ट्रैक्टर थानों में बंद है। किसानों पर मुकदमे हैं बहुत सी बातें हैं जिस पर अभी सरकार से वार्ता होनी हैं। लेकिन सरकार किसानों से वार्ता करने के मूड में नहीं दिख रही है। ऐसे में अभी किसान अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 5 सदस्य कमेटी सरकार से वार्ता करने के बाद आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को होने वाली बैठक बहुत अहम है। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा सभी विषयों को लेकर बातचीत करेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि इस 5 सदस्य कमेटी के सभी लोग ऑथेंटिक हैं जो भी वार्ता करनी होगी इन्ही पांच लोगों से करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस कमेटी में वह शामिल नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों की क्या रणनीति रहेगी इस सवाल पर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह आने वाला समय ही बताएगा की किसान किस भूमिका में जनता के बीच होगें।

कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय का आज हरिद्वार दौरा, करेंगे हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण।

0
Uttarakhand News
हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री खेल, युवा कल्याण, पंचायतीराज, संस्कृत शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा(बेसिक,माध्यमिक) अरविंद पांडे जी का आज हरिद्वार दौरा है। बता दें कि मंत्री अरविन्द पाण्डेय दोपहर करीबन 1 बजे हरिद्वार के रोशनाबाद में पहुचेंगे। हरिद्वार के ग्राम रोशनाबाद स्थित नव-निर्मित सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम का आज मंत्री अरविन्द पाण्डेय लोकार्पण करेंगें साथ ही बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल का भी वे शिलान्यास करेंगें। इसके पश्चात वे प्रेस वार्ता भी करेंगे।

ये भी पढ़े: गन्ने का तोल ना होने से हैं किसान परेशान। DEVBHOOMI NEWS।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

गन्ने का तोल ना होने से हैं किसान परेशान। DEVBHOOMI NEWS ।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #kisan

जसपुर के किसानों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन देश का अन्नदाता समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नादेही शुगर मिल में किसान तोल को लेकर परेशान है क्योंकि किसानों को अपना गन्ना तुलवाने के लिए 8 से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है और लंबी लंबी लाइनों के खड़ा होना पड़ रहा है। जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं, वजह ये है कि किसानों की एक तरफ गेंहू की फसल बोई जानी है लेकिन किसानों को अपना गन्ना तुलाने के लिए कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
वही किसानों की माने तो बड़ियों वाला सेंटर पर ठेकेदार ओर तोल इंचार्ज की कमी के कारण 8 से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है अब किसान खेतो में काम करे या सेंटर पर गन्ना तुलवाएं। वही तोल इंचार्ज का कहना है कि वाहन की मील में वाहनों की कमी के कारण गन्ना ले जाने में परेशानी हो रही है। एक गाड़ी गन्ना लेकर जाती है और उसी के वापस आने का इंतजार करना पड़ता है जिसकी वजह से ये परेशानी हो रही है।

Uttarakhand STF का खुलासा, फर्जी बीमा बनाने वाले दलालों को किया गिर्फतार

0

Uttarakhand STF का खुलासा
Uttarakhand STF का खुलासा

उत्तराखंड STF का खुलासा, परिवहन वाहनों का फर्जी बीमा करवाया जाता था

देहरादून में फर्ज़ी बीमा बनाने वाले दलालों का एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने खुलासा किया। इस मामले में चार दलाल नीरज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,महमूद और मंसूर को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि परिवहन वाहनों का फर्जी बीमा करवाया जाता था। जिसमें दोपहिया वाहनों का शुल्क जमा कर चारपहिया वाहनों का बीमा करवाया जाता था। ऑनलाइन बीमा में तकनीकी कमियों के कारण ये दलाल राजस्व की चोरी किया करते थे। साथ ही एसटीएफ द्वारा ऑनलाइन कॉमर्शियल और अन्य बीमा में तकनीकी कमी को पकड़ा गया है।

ये भी पढ़े: पति पत्नी और वो: पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

उत्तराखंड STF का खुलासा, कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज

कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही देश भर में बड़े घोटाले और राजस्व चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। जिसकी जांच एसटीएफ द्वारा शुरू की जा चुकी है। घोटाले की संवेदनशीलता देखते हुए परिवहन और सेल्स टैक्स विभाग को पत्राचार जारी किया जा रहा है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

महोत्सव में चली गोली, एक घायल। DEVBHOOMI NEWS ।

0
महोत्सव में चली गोली
महोत्सव में चली गोली

महोत्सव में चली गोली, अज्ञात व्यक्ती द्वारा चलाई गई गोली

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में इन दिनों महोत्सव मनाया जा रहा है। घटना शुक्रवार की है, रात्रि कार्यक्रम समापन के समय लगभग 11 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से तहसील कर्मी को गोली लगी। जिससे कर्मी रमेश राम के दाहिने कंधे में खासी चोट आई है। आनन फानन में रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद रमेश राम को जिला चिकित्सालय रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस द्वारा आयोजित कराया गया था महोत्सव

दरअसल कांग्रेस विधायक हरीश धामी की पहल पर हिमनगरी में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत ने भी शिरकत की थी। ऐसे में कार्यक्रम स्थल में गोली चलना चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शिल्पकार संघ ने इसकी निंदा करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी। तो वहीं गोली लगने से घायल रमेश राम ने बताया कि घटना के समय वह जनरेटर बन्द करने गया हुआ था। अचानक गोली आ कर उनके दाहिने बाजू में लगी। अंधेरा होने के कारण वो ये नहीं देख पाए कि गोली किसने चलाई।

ये भी पढे़: टिहरी की जिलाधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में शिकायत कर्ताओं की फरियादें सुनी।

 कांग्रेस द्वारा आयोजित कराया गया महोत्सव
कांग्रेस द्वारा आयोजित कराया गया महोत्सव

पुलिस द्वारा घायल रमेश राम के बयान को दर्ज कर लिया गया है, साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

पति पत्नी और वो: पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

0

पति पत्नी और वो: बबली अरमान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। ये मामला है देहरादून के सेलकुई का जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने पति मुशीर अली सहित प्रेमी महिला को गिरफ़्तार किया है। दरअसल राजधानी के सेलाकुई थाने में पुलिस ने मृतक अरमान की मिसिंग रिपोर्ट 3 दिसम्बर को दर्ज की थी। जांच पड़ताल के दौरान जब मुशीर अली से सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने अपने जुर्म का इकबाल किया। आरोपी मुशीर ने अरमान की हत्या के साथ ही अपनी पत्नी की हत्या की बात भी पुलिस को बयां की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या 20 दिन पहले की थी और शव को हरिद्वार में झाड़ियों में फेंक दिया था। वही अरमान लगातार बबली की ढूंढ़खोज में लगा था। पत्नी की हत्या का किसी को पता न चले इसके लिए आरोपी ने कुछ वक्त बाद अरमान की भी हत्या कर दी।

आरोपी मुशीर अली और प्रेमिका किरन साहनी अरेस्ट

मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देहरादून एसएसपी ने दोनों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी। वही पुलिस ने गुमशुदा अरमान के शव को नेपाली फार्म तिराहे रायवाला से बरामद कर लिया है और आरोपी की पत्नी के शव को जल्द ही बरामद किया जाएगा। देहरादून एसएसपी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पुलिस कस्टड़ी रिमांड में लिया जाएगा।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

टिहरी की जिलाधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में शिकायत कर्ताओं की फरियादें सुनी

0
टिहरी की जिलाधिकारी
टिहरी की जिलाधिकारी

टिहरी की जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए

टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में शिकायत कर्ताओं की फरियादें सुनी। जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 08 शिकायतें दर्ज की गई। दर्ज शिकायतों का  निर्धारित समय के भीरत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिये गए हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खण्डवाल ने प्रतापनगर क्षेत्र के अन्तर्गत विभन्न मोटर मार्गों के सुधारीकरण सम्बन्धी शिकायतें जिलाधिकारी को बताई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित निर्माणदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। तहसील धनोल्टी के अन्तर्गत सकलाना क्षेत्र के राजेन्द्र सिंह राणा ने अपनी फरियाद में कहा कि पड़ोसी द्वारा उनके आंगन चौक को जबरदस्ती काटकर उस पर कब्जा किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी धनोल्टी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। जाखणीधार के ग्राम मठियाली निवासी छोटे लाल ने अपनी फरियाद में कहा कि प्रार्थी को जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से वंचित रखा गया है तथा संयोजन नहीं दिया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने जल निगम के सम्बन्धित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हे भी अवगत कराने के निर्देश दिये है। वहीं छोटे लाल की एक अन्य फरियाद में उन्होने कहा कि जूनियर हाई स्कूल नन्दगांव में विज्ञान व गणित विषय के अध्यापक न होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने नन्दगांव हाई स्कूल में शिक्षकों की तैनाती हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। सरस्वती विहार चम्बा निवासी महावीर प्रसाद सकलानी ने अपनी फरियाद में कहा कि 27 अक्टूबर को उनके पुश्तैनी मकान में तोड़फोड की गयी है। जिसपर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिये कि वस्तुस्थिति का जायज़ा लेने हेतु किसी सक्षम अधिकारी को सम्बन्धित स्थल पर भेजना सुनिश्चित करें।

बैठक में डीएफओ टिहरी वन प्रभाग वीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केएस नेगी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ पीएस रावत आदि उपस्थित थे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

जैकलीन फर्नांडीज को ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका। DEVBHOOMI NEWS ।

0

Jacqueline Fernandez को ईडी ने जारी किया लुक-आउट-सर्कुलर  

Mumbai Airport पर मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में, भारत को छोड़ने से रोका गया। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एक अंतरराष्ट्रीय शो के लिए भारत से बाहर जा रहीं थी जब उनको मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। मुखय अरोपि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है। जिसमें फर्नांडीज को अब पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा।

ये भी पढ़े: विक्की-कटरीना की शादी की तैयारियां शुरू! इस दिन होगी शादी!

Jacqueline Fernandez halted at the Airport
Jacqueline Fernandez halted at the Airport

चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी पहले ही 7,000 पन्नों का चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जिसमें अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का भी नाम शामिल है। बता दें कि चार्जशीट में अरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और अन्य लोगों के नाम भी शामिल थे। 

सुत्रो के मुतबिक चंद्रशेखर से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने एक घोड़ा जिसकी कीमत 52 लाख है और एक फारसी बिल्ली जिसकी कीमत 9 लाख है ,फर्नांडीज को उपहार के रूप मे दिया था। 

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

साथ ही ये भी पता चला है कि अरोपि सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को भी एक महंगी कार गिफ्ट की थी।

Nora Fatehi
Nora Fatehi

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

“हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज”, ट्विटर अभियान से भी नही चेती सरकार!

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #almoramedicalcollege
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा ट्विटर पर ‘हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज’ के नाम से बीते दिनों मुहिम छेड़ी गई थी। इस मुहिम को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन भी मिल रहा था। मगर सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिए जाने पर अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रोटेस्ट करने का फैसला लिया है।
ट्विटर पर चल रहे इस अभियान को काफी दिनों से अनदेखा किया जा रहा है। इस वजह से बच्चो ने प्रोटेस्ट करने का कदम उठाया है। इस प्रोटेस्ट में बच्चो ने सीएम धामी से कॉलेज शुरू करने की प्रार्थना की, उनका कहना है कि उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना को देखते हुए इस कॉलेज का खुलना जरूरी हो गया है, अल्मोड़ा और उसके आस पास के जिलों में बेहतर स्वस्थ जीवन के लिए ये कॉलेज ज़रूरी है। बता दें कि 30 नवंबर को कॉलेज शुरू किए जाने के वादे किए गए थे जो कि सिर्फ वादों में ही धरे के धरे रह गए। अब 30 नवंबर भी चला गया पर न तो कॉलेज खुला और न ही NMC की टीम आई, अब ऐसे में ये वादे एक बार फिर गलत साबित हो चुके हैं।
इस प्रोटेस्ट में ऋतिक चौधरी, उज्ज्वल चौधरी, प्रियांशु चौधरी, शशांक चौधरी मौजूद रहे। इन सभी ने इस साल neet कि परीक्षा दी है ,ओर अब ये सभी सीएम धामी से अपने सपनो को साकार होने के लिए विनती कर रहे हैं।
“हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज”, 2012 में रखी गई थी नींव
आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा साल 2004 में हुई थी और 2012 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। पर अभी तक भी मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो सका है। कॉलेज शुरू होने से 100 सीट का विकल्प छात्रों को मिलेगा। हैरत की बात है कि मेडिकल कॉलेज की नींव 2012 में पड़ी, पर संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है।

पुरसाडी गाँव में सांस्कृतिक विरासत बगडवाल नृत्य का आयोजन किया गया।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #traditionallife

पहाड़ के अधिकतर गांवों में समय समय पर सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है। आज भी उत्तराखंड में मान्यता है कि पहाड़ के गांवों के खेतों में अषाढ़ के महीने में रोपाई अर्थात रोपणी की जाती है। अषाढ़ के महीने की छः गते की रोपणी को लेकर आज भी पहाड़ के लोक में माना जाता है कि इस दिन रोपणी के सेरे यानी रोपाई के खेत में जीतू के प्राण नौ बैणी आछरियों ने हर लिए थे। जीतू और उसके बैलों की जोडी रोपाई के खेत में हमेशा के लिए धरती में समा जाता है।
जनपद के पुरसाडी गाँव में बगडवाल नृत्य का आयोजन किया
पहाड़ के सैकड़ों गाँवों में हर साल जीतू बगडवाल की याद में बगडवाल नृत्य का आयोजन किया जाता है। बगडवाल नृत्य पहाड़ की अनमोल सांस्कृतिक विरासत है। जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र होता है बगडवाल की रोपणी इस दौरान रोपणी(धान रुपाई) को देखने अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ता है।
जीतू बगड्वाल के जीवन का 6 गते अषाढ़ की रोपाई का वह दिन अपने आप में विरह-वेदना की एक मार्मिक स्मृत्ति समाये हुए है।

गौरतलब है कि आज से एक हजार साल पूर्व तक प्रेम आख्यानों का युग था, जो 16वीं-17वीं सदी तक लोकजीवन में दखल देता रहा. हमारा पहाड़ भी इन प्रेम प्रसंगों से अछूता नहीं है बात चाहे राजुला-मालूशाही की हो या तैड़ी तिलोगा की, इन सभी प्रेम गाथाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की लेकिन, सर्वाधिक प्रसिद्धि मिली ‘जीतू बगड्वाल’ की प्रेम गाथा को, जो आज भी लोक में जीवंत है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गढ़वाल रियासत की गमरी पट्टी के बगोड़ी गांव पर जीतू का आधिपत्य था अपनी तांबे की खानों के साथ उसका कारोबार तिब्बत तक फैला हुआ था एक बार जीतू अपनी बहिन सोबनी को लेने उसके ससुराल रैथल पहुंचता है बहाना अपनी प्रेयसी भरणा से मिलने का भी है जो सोबनी की ननद है। दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं जीतू बांसुरी भी बहुत सुंदर बजाता है। एक दिन वह रैथल के जंगल में जाकर बांसुरी बजाने लगा. बांसुरी की मधुर लहरियों पर आछरियां (परियां) खिंची चली आई. वह जीतू को अपने साथ ले जाना (प्राण हरना) चाहती हैं. तब जीतू उन्हें वचन देता है कि वह अपनी इच्छानुसार उनके साथ चलेगा. आखिरकार वह दिन भी आता है, जब जीतू को परियों के साथ जाना पड़ा।
जीतू के जाने के बाद उसके परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा. जीतू के भाई की हत्या हो जाती है. तब वह अदृश्य रूप में परिवार की मदद करता है. राजा जीतू की अदृश्य शक्ति को भांपकर ऐलान करता है कि आज से जीतू को पूरे गढ़वाल में देवता के रूप में पूजा जाएगा। तब से लेकर आज तक जीतू की याद में पहाड़ के गाँवों में जीतू बगडवाल का मंचन किया जाता है. जो कि पहाड़ की अनमोल सांस्कृतिक विरासत है. समय के साथ अब बहुत सीमित गाँवों में ही इसका मंचन किया जा रहा है।