चार धामों में रील्स-वीडियो बनाने पर बैन, 31 के बाद VIP दर्शन

0
389
LATEST CHARDHAM MOBILE BAN
LATEST CHARDHAM MOBILE BAN

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने निर्देश जारी किये है। (LATEST CHARDHAM MOBILE BAN) अब से चारों धामों में मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की रील्स या वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। भीड देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में लगाए गए काउंटर को भी तीन दिन तक बंद कर दिए गए है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।

LATEST CHARDHAM MOBILE BAN
LATEST CHARDHAM MOBILE BAN
LATEST CHARDHAM MOBILE BAN:31 तक VIP दर्शन पर रोक, पुलिस की एडवाइजरी जारी

फिलहल सरकार द्वारा चारधामों में VIP दर्शन पर लगी रोक को भी 31 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले  25 मई तक रोक लगाई गई थी। पुलिस मुख्यालय इके द्वारा यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार पुलिस द्वारा भीड़ ज्यादा होने पर यात्रियों को यदि कहीं रोका जाता है तो यात्री पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा पुलिस ने चारधामों में मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की अपील की है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज