Uttarakhand STF का खुलासा, फर्जी बीमा बनाने वाले दलालों को किया गिर्फतार

0
144

Uttarakhand STF का खुलासा
Uttarakhand STF का खुलासा

उत्तराखंड STF का खुलासा, परिवहन वाहनों का फर्जी बीमा करवाया जाता था

देहरादून में फर्ज़ी बीमा बनाने वाले दलालों का एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने खुलासा किया। इस मामले में चार दलाल नीरज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,महमूद और मंसूर को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि परिवहन वाहनों का फर्जी बीमा करवाया जाता था। जिसमें दोपहिया वाहनों का शुल्क जमा कर चारपहिया वाहनों का बीमा करवाया जाता था। ऑनलाइन बीमा में तकनीकी कमियों के कारण ये दलाल राजस्व की चोरी किया करते थे। साथ ही एसटीएफ द्वारा ऑनलाइन कॉमर्शियल और अन्य बीमा में तकनीकी कमी को पकड़ा गया है।

ये भी पढ़े: पति पत्नी और वो: पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

उत्तराखंड STF का खुलासा, कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज

कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही देश भर में बड़े घोटाले और राजस्व चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। जिसकी जांच एसटीएफ द्वारा शुरू की जा चुकी है। घोटाले की संवेदनशीलता देखते हुए परिवहन और सेल्स टैक्स विभाग को पत्राचार जारी किया जा रहा है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews