Friday, July 26, 2024
Home Blog

उत्तराखंड में आफत की बारिश, कई क्षेत्रों में आसमान से बरस रही तबाही

0
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। (LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE) उत्‍तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बीते गुरुवार को बारिश ने कहर बरपाया है। राज्य के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में पिछले 12 घंटे से भारी बा‍रिश हो रही है। जिससे जगह जगह नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्‍न हो गए हैं। पहाड़ों पर कई संपर्क मार्ग भूस्खलन और बोल्डर गिरने से बारबार बंद हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE   
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE: यमुनोत्री मंदिर परिसर को भारी नुक़सान

उत्तरकाशी में यमुना नदी के उद्गम स्थल पर भारी बारिश के कारण यमुनोत्री धाम में असर पड़ा है, यहाँ मंदिर परिसर को भारी नुक़सान हुआ है। धाम में मंदिर समिति के कार्यालय, रसोई आदि को भी नुकसान हुआ है। वहीं जानकीचट्टी के पास यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राममंदिर रजिस्ट्रेशन केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के पास सड़क बंद होने से बड़कोट से प्रशासन अभी यमुनोत्री धाम तक नहीं पहुंच पाया है।(LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE)

LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE

मदमहेश्वर में भारी बारिश के कारण अस्थाई पुल बहने से धाम में 50 तीर्थ यात्री फंसे

रुद्रप्रयाग जिले में मदमहेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण अस्थाई पुल बह गया। यहाँ धाम में 50 तीर्थ यात्री फंस गए हैं। द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के बेस कैंप बनातोली में मोरखंडा नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल नदी की तेज धाराओं में समा गया है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अनुसार मद्महेश्वर धाम में तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी फंसे हुए हैं।

LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE

टिहरी में बालगंगा नदी ने रौद्र रूप धारण किया

टिहरी जिले में भी भारी बारिश से बालगंगा नदी ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। टिहरी में बालगंगा तहसील में भारी बारिश के चलते विनयखाल, तोली, तिनगढ़, जखाना जैसे गांवों में कृषि भूमि भी आपदा की चपेट में आ गई है। विनयखाल जखाना मोटर मार्ग पर सड़क मार्ग का बड़ा हिस्सा टूट कर होकर नदी में समा गया है। कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।

LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE

चमोली में भारी बारिश से गाँव में गौशालाएं बही

वहीं सीमांत जिले चमोली के नंदानगर के बांसवाड़ा गाँव में बीते गुरुवार को आधी रात के आस पास भारी बारिश हुई। भारी बारिश से गाँव में कई गौशालाएं बहने और कई आवासीय मकानों को क्षति पहुंचाने की सूचना मिली है। बता दें कि ये गाँव कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह नेगी का गाँव है। गाँव में दो भवनों के नीचे भूकटाव भी हुआ है। फिलहाल यहाँ से किसी तरह की जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और राजस्व की टीम मौके पर जा रही है।(LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE)

LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE
LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE

बोल्डर गिरने से जेसीबी का ऑपरेटर बुरी तरह घायल

विनयखाल- जखाणा मोटर मार्ग पर तिनगढ़ के पास सड़क से मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। मलबा हटाने के लिए गुरुवार को लोनिवि ने जेसीबी को भेजा था। इस दौरान तिनगढ़ गांव के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर जेसीबी मशीन के ऊपर आ गया। जिससे जेसीबी का ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया। आपरेटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।

ये भी पढिए-

LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड के 3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानिए राज्य में कैसा रहेगा मौसम

भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी

राज्य में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। आज यानि शुक्रवार को देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। अल्मोड़ा, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है। पौड़ी व चमोली में भी कहीं-कहीं एक-दो दौर तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए देहरादून में आज 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।(LATEST UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड के 3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानिए राज्य में कैसा रहेगा मौसम

0
LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज यानि गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE) जारी किया गया है। आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है। कल से 31 जुलाई तक भी राज्य में मौसम की यही स्थिति देखने को मिल सकती है।

LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

LATEST UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: मौसम विभाग की चेतावनी 

आज के लिए उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश की संभावना है। इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

देहरादून में भारी बारिश का कहर, कई क्षेत्रों में घुसा पानी

0
DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते मंगलवार को देर रात देहरादून (DEHRADUN HEAVY RAIN) में हुई भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बरसाती नाले उफान पर आ गए। इससे कई रिहाइशी कॉलोनियों में जल भराव हो गया। कई घरों में पानी घुसने से कई घरों के सामान खराब हो गए। देहरादून में मसूरी के निचले क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण छोटे नाले और रिस्पना नदी ने रौद्र रूप ले लिया। रायपुर क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और मलबा आने से भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई जगह पुस्ते ढहने और छोटी पुलिया भी ध्वस्त हुई है।

DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

DEHRADUN HEAVY RAIN: देहरादून में कई क्षेत्रों में घुसा पानी

देहरादून में मसूरी से लेकर मालदेवता और हाथीबड़कला से लेकर सहस्रधारा रोड क्षेत्र में जोरदार वर्षा हुई। यहाँ रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार से लेकर भगतसिंह कालोनी, डांडा लखौड़ से लेकर मयूर विहार तक कई कालोनियों में जलभराव की घटनाएं देखने को मिली। इसके अलावा आइटी पार्क से तपोवन जाने वाले रास्ते में बरसाती नदी के उफान पर आने से सोमनाथ नगर, एटीएस डांडा लखौड़ में एक मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। (DEHRADUN HEAVY RAIN) वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय के आसपास भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। सहस्त्रधारा रोड पर मयूर विहार पुलिस चौकी के पास स्थित नगर निगम के गोदाम को भी वर्षा के नुकसान पहुंचा है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

सीएम धामी पहुँचे केदारनाथ धाम, पूजा अर्चना के बाद पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा

0
CM Dhami in Kedarnath
CM Dhami in Kedarnath

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज यानि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदारनाथ के दर्शनों को केदारनाथ धाम (CM Dhami in Kedarnath) पहुँचे हैं। यहाँ पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया और इसके बाद वो वहां चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

CM Dhami in Kedarnath
CM Dhami in Kedarnath

CM Dhami in Kedarnath: सीएम का वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत

केदारनाथ धाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, आईजी पुलिस गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत किया। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज व मुख्य पुजारी से मिले।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

आम बजट 2024-25 हुआ पेश, जानिए क्या हैं बजट में खास बातें?

0

DEVBHOOMI NEWS DESK: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि मंगलवार को Union Budget 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस आम बजट में किसानों, युवाओं के लिए बड़े एलान किए गए हैं। रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधान मंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा की गई, जिससे 5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। इसके लिए केंद्रीय परिव्यय 2 लाख करोड़ रुपए का है। इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

Union Budget 2024-25: कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए बजट

उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु के अऩुकूल किस्मों के विकास पर जोर देने के लिए कृषि अनुसंधान व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेगी। किसानों की खेतीबाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली और जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी।  अगले दो वर्षों में पूरे देश में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए सहायता दी जाएगी जिसमें प्रमाण-पत्र और ब्रांडिंग व्यवस्था भी शामिल होगी। इसका कार्यान्वयन वैज्ञानिक संस्थाओं और इच्छुक ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

पहली बार नौकरी पाने वालों को फायदा

Union Budget 2024-25 में सभी औपचारिक क्षेत्रों में कामगारों के रूप में शामिल होने वाले सभी नवनियुक्त व्यक्तियों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण तीन किस्तों में किया जाएगा, जो अधिकतम 15,000होगा। इस योजना के अंतर्गत पात्रता सीमा 1 लाख का मासिक वेतन होगा। इस योजना से 210 लाख युवाओं के लाभान्वित होने की आशा है।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

बिहार के लिए ये फायदे

केंद्र सरकार बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को शामिल करते हुए देश के पूर्वी क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए पूर्वोदय नामक योजना तैयार करेगी। इस योजना में मानव संसाधन विकास, अवसंरचना और आर्थिक अवसरों का सृजन शामिल किया जाएगा, ताकि यह क्षेत्र विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाए। साथ ही Union Budget 2024-25 में 26,000 करोड़ रुपये की लागत से (1) पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, (2) बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, (3) बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास और (4) बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला एक अतिरिक्त पुल बनाने के लिए सहायता दी जाएगी।

Union Budget 2024-25 में एमएसएमई और विनिर्माण के लिए बजट

इस बजट में एमएसएमई और विनिर्माण, विशेषकर श्रम-प्रधान विनिर्माण की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। एक पैकेज बनाया गया है जिसमें एमएसएमई के लिए वित्तपोषण, विनियामक परिवर्तनों और प्रौद्योगिकी सहायता को शामिल किया गया है। सम्पार्श्विक अथवा तृतीय पक्ष गारंटी के बिना मशीनरी और उपकरण की खरीद के लिए एमएसएमई को आवधिक ऋण की सुविधा देने के लिए एक ऋण गारंटी योजना प्रारंभ की जाएगी। यह योजना ऐसे एमएसएमई के ऋण जोखिमों की पूलिंग के आधार पर संचालित होगी।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप

Union Budget 2024-25 में प्रधान मंत्री पैकेज के अंतर्गत 5वीं योजना के रूप में सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना की शुरूआत करेगी। उन्हें रियल-लाइफ व्यवसाय वातावरण, विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरोंके लिए 12 महीनों का अनुभव मिलेगा। इस योजना में` 5,000 प्रतिमाह का इंटर्नशिप भत्ता और` 6,000 की एकबारगी सहायता दी जाएगी। कंपनियों से प्रशिक्षण लागत और इंटर्नशिप लागत का 10 प्रतिशत अपनी सीएसआर निधियों से वहन करने की अपेक्षा की जाएगी।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

एक करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतु रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए हैं और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। हम इसे आगे और प्रोत्साहित करेंगे। Union Budget 2024-25 में परमाणु ऊर्जा के संबंध में,केंद्र सरकार (1) “भारत स्मॉल रिएक्टर”की स्थापना, (2) भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान और विकास तथा (3) परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।

Union Budget 2024-25
Union Budget 2024-25

Union Budget 2024-25: नई कर प्रणाली के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव

  • 3 लाख तक : शून्य
  • 3 से 7 लाख : 5%
  • 7 से 10 लाख : 10%
  • 10 से 12 लाख : 15%
  • 12 से 15 लाख: 20%
  • 15 लाख से ऊपर: 30%

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में भारी बारिश, मैदानों में जलभराव तो पहाड़ों में भूस्खलन

0
Uttarakhand Heavy Rain
Uttarakhand Heavy Rain

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain) के कारण राज्य में आज जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में जगह जगह सड़कें बंद होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित है। यहाँ मनेरी झरने के पास नेताला, बिशनपुर, के पास मालवा व पत्थर आने के कारण सड़क बन हो गई है। वहीं डाबरकोट में भी बारिश के कारण लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे है।

Uttarakhand Heavy Rain
Uttarakhand Heavy Rain

कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने से सड़क बंद हो गई। चमोली जिले में भी लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवै पर सड़कें बंद हो गई है। फिलहाल प्रशासन द्वारा बंद सड़कें खोलने का काम जारी है।पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी कई क्षेत्रों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। देहरादून में भी बारिश के कारण जगह जगह पर गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Uttarakhand Heavy Rain
Uttarakhand Heavy Rain

Uttarakhand Heavy Rain: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखण्ड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 22 जुलाई को राज्य के नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

देहरादून में अजबपुर फ्लाईओवर के पास हादसा, बस ने दो पुलिस कर्मियों को कुचला

0
LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT
LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आज यानि शनिवार को अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो महिला पुलिस कर्मियों को कुचल दिया। (LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT) इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही एक सब इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT
LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT
LATEST DEHRADUN AJABPUR ACCIDENT: काँवड़ यात्रा मीटिंग के लिए हरिद्वार जा रहे थे दोनों 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में महिला दरोगा कांता थापा (निवासी मल्लीताल नैनीताल) की मौत हो गई, वो उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में तैनात थी। वहीं सिपाही शकुंतला देहरादून कैंट थाने में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आज सुबह कांवड़ ड्यूटी की मीटिंग के लिए हरिद्वार जा रही थीं। इसी दौरान अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक प्राइवेट बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

देवप्रयाग में 17 साल के किशोर को गुलदार ने बनाया शिकार, क्रिकेट खेलकर लौट रहा था किशोर

0
LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK
LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK

DEVBHOOMI NEWS DESK: देवप्रयाग में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। बीती गुरुवार कि रात एक 17 वर्षीय किशोर को गुलदार ने निवाला (LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK) बना लिया। रात स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने कई घंटे की खोजबीन के बाद किशोर का क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से काफी दूरी पर  बरामद किया। किशोर का शव मिलने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग और प्रशासन की टीम ने आज यानि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुलदार को पकड़ कर पिंजरे में कैद कर लिया है।

LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK
LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK

LATEST DEVPRAYAG GULDAR ATTACK: क्रिकेट खेल कर लौट रहा था किशोर 

बीती रात की घटना में देवप्रयाग तहसील में स्टाम्प विक्रेता बलवंत सिंह चौहान के बेटे अनुराग चौहान देवप्रयाग डिग्री कॉलेज के मैदान से शाम करीब सात बजे क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था, इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद भी गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा। इसके बाद गुलदार किशोर को लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ कई घंटों तक ढूँढने के बाद शव प्राप्त किया।

ये भी पढिए-

LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS
LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS

रुद्रप्रयाग में डूंगरी मोटरमार्ग पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोग थे सवार
बता दें कि अनुराग कक्षा बारहवीं का छात्र था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग एवं सरकार से क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। कल रात के गुलदार के हमले के बाद छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए आज देवप्रयाग विकासखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

रुद्रप्रयाग में डूंगरी मोटरमार्ग पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोग थे सवार

0
LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS
LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: रुद्रप्रयाग में आज यानि गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ पर डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर (LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS ) गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। ये घटना घटना सुबह करीब छह बजे की है। डूंगरी गाँव से ये परिवार UK 13A 4341 नंबर की कार में सवार हो रुद्रप्रयाग के लिए निकला था। इस दौरान डूंगरी मार्ग पर कार भीषण हादसे का शिकार हो गई।

LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS
LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS

LATEST RUDRAPRAYAG ACCIDENT NEWS: हादसे में 4 लोग घायल 

जैसे ही हादसे की सूचना एसडीआरएफ को मिली तो तुरंत SDRF मौके पर पहुंची और उन्होंने खाई में उतर मृतकों को और घायलों को ऊपर निकाला। इस हादसे में कलपेश्वरी(58) पत्नी बुद्धि लाल और आरती(24) पुत्री जितपाल की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा जितपाल(50) पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल(70) पुत्र हीरु लाल, देवेश्वरी देवी(45) पत्नी जितपाल पूजा(27) पुत्री जितपाल घायल हो गए।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

अगले दो दिन मॉनसून खूब बरसेगा, इन जिलों में जारी किया गया है अलर्ट  

0
LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE
LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE

DEVBHOOMI NEWS DESK: मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट (LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE) जारी किया गया है। राज्य में कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कि 17 जुलाई से उत्तराखंड में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं मण्डल में भारी बारिश की संभावना है।

LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE
LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE

LATEST UTTARAKHAND MONSOON UPDATE: सतर्क रहने की दी गई हिदायत

वहीं दूसरी ओर देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। आज यानि बुधवार की सुबह से ही देहरादून के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के चेतावनी देकर प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढिए-

LATEST RISHIKESH NEWS
LATEST RISHIKESH NEWS

ऋषिकेश में माँ ने बच्चे के लिए लगाई गंगा में छलांग, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज