Saturday, April 20, 2024
Home Blog

5 सीटों पर 55 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, जानिए कितना हुआ मतदान

0
UK Lok Sabha Election live
UK Lok Sabha Election live

DEVBHOOMI NEWS DESK:  आज उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान (UK Lok Sabha Election live) हो रहा है। राज्य की लोकसभा सीटें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार हैं। इन सीटों पर 19 आज सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। बता दें कि इस बार उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

UK Lok Sabha Election live

UK Lok Sabha Election live:अभी तक इतना हुआ मतदान 

बता दें कि उत्तराखंड में करीब 85 लाख मतदाता आज 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव का परिणाम चार जून को आएगा। उत्तराखंड में 11 बजे तक 24.83 फीसदी मतदान हो गया है।

टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में 11 दवाइयों के सैंपल हुए फेल, 9 कंपनियों के लायसेंस रद्द

0
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बड़ी कार्यवाई करते हुए राज्य में चल रही नौ कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस निलंबित (PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED) कर दिए हैं। इसके पीछे का कारण इन 9  कंपनियों की 11 दवाओं के सैंपल जांच में सही नहीं पाए गए हैं। जिन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं उनमें दो देहरादून और अन्य हरिद्वार जनपद की हैं।

PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED

बता दें कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा देश भर में कंपनियों से सैपलिंग की गई थी। बीते महीने मार्च में 931 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 864 सैंपल ही मानकों पर खरे उतरे थे। जबकि 66 फेल पाए गए, वहीं एक सैंपल मिस ब्रांडेड मिला। इन फेल हुए 66 सैंपल में से 11 सैंपल उत्तराखंड की कंपनियों के हैं। (PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED)

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS

उत्तराखंड में कल लोकतंत्र का महापर्व, 5 लोक सभा सीटों पर मतदान

PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED: ये दवाइयाँ हुई फेल

  • एसवीपी लाइफ साइसेंज- डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, जेंटामाइसिन व मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन (देहरादून)
  • मैनकेयर लेबोरेटरीज- को-ट्रिमोक्साजोल सिरप (देहरादून)
  • कैवेंडिश बायो फार्मा- ओमेप्राज़ोल डोम्पेरिडोन टैबलेट (हरिद्वार)
  • टेक्निका लैब्स और फार्मा- एसीक्लोफेनाक पेरासिटामोल सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट (हरिद्वार)
  • जेनेका हेल्थकेयर- लेवोसालबुटामोल एम्ब्रोक्सोल गुइफेनसिन सिरप (हरिद्वार)
  • मैस्कोट हेल्थ सीरीज- लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट (हरिद्वार)
  • स्काईमैप फार्मास्यूटिकल- मेटोप्रोलोल टैबलेट (हरिद्वार)
  • जेबी रेमेडीज- ओफ्लाक्सासिन ओर्नीडाजोल टैबलेट (हरिद्वार)
  • आर्किड बायोटेक- लैक्टोजर्म कैप्सूल (हरिद्वार)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में कल लोकतंत्र का महापर्व, 5 लोक सभा सीटों पर मतदान

0
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कल यानी शुक्रवार को पहले चरण के मतदान (UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS) होने जा रहे हैं। शुक्रवार यानि 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। बता दें कि इससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार का शोर भी थम चुका है। इसके साथ ही में शराबबंदी लागू हो गई है। राज्य में आज प्रत्याशी केवल डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे।

UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS:उत्तराखंड में 5,892 पोलिंग बूथ और 15 हजार ईवीएम 

उत्तराखंड में चुनावों के लिए 5,892 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसे जिलों के अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से भी मॉनीटर किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में 15 हजार ईवीएम और वीवीपैट लगाई गई हैं। बीते बुधवार को 703 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना कर दी गईं। वहीं, आज 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी। (UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

निर्वाचन आयोग ने जब्त की 16 करोड़ से अधिक राशि, 1 महीने में हुई कार्रवाई

0
Lok Sabha 2024 Uttarakhand
Lok Sabha 2024 Uttarakhand

DEVBHOOMI NEWS DESK: Lok Sabha 2024 Uttarakhand के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है। निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च से अभी तक कुल मिलकर 16 करोड़ 05 लाख मूल्य की बरामदगी कर चुका है। इसमें 5 करोड़ 70 लाख कैश एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत 03 करोड़ 99 लाख, 02 करोड़ 93 लाख मूल्य की शराब और 03 करोड़ 26 लाख मूल्य की सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं को जब्त किया गया है।

Lok Sabha 2024 Uttarakhand
Lok Sabha 2024 Uttarakhand

Lok Sabha 2024 Uttarakhand: हरिद्वार से सबसे ज्यादा जब्ती 

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया हरिद्वार में सबसे ज्यादा 8 करोड़ 43 लाख की जब्ती हुई है। इसके बाद नैनीताल से 1 करोड़ 83 लाख और देहरादून से 1 करोड़ 58 लाख मूल्य की जब्ती हुई है। बता दें कि कि लोक सभा चुनाव 2019 में राज्य में 8 करोड़ 81 की राशि जब्ती हुई थी।

ये भी पढिए-

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रत्याशियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रत्याशियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

0
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand

DEVBHOOMI NEWS DESK: Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। उत्तराखंड में आज यानि बुधवार की शाम से चुनावी शोर-शराबा थम जाएगा। चुनाव में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और काँग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी सभाएं करेंगे।

 Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand; धामी का होगा रोड शो, मनोज तिवारी की सभा  

नैनीताल संसदीय सीट पर आज सीएम धामी चुनावी सभा करेंगे। इसके अलावा धामी रोड शो करने वाले है। सीएम का रोड शो दो बजे कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू होगा, जो तिकोनिया स्थित दीनदयाल चौक पहुंचेगा। इसके अलावा बीजेपी नेता मनोज तिवारी पौड़ी लोकसभा सीट के तहत आने वाली नरेंद्र नगर विधानसभा सीट के मुनि की रेती इलाके में चुनावी जनसभा करेंगे।

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand:काँग्रेस के लिए सचिन पायलट मांगेंगे वोट 

हल्द्वानी में आज युवा वोटरों को साधने के लिए प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रामलीला ग्राउंड में जनसभा करेंगे। आज यानि बुधवार दोपहर एक बजे रामलीला मैदान हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में सचिन पायलट जनसभा करेंगे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली रामनवमी, कुछ ही देर में होगा सूर्यतिलक

0
Ram Navami In Ayodhya
Ram Navami In Ayodhya

DEVBHOOMI NEWS DESK: अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहली रामनवमी (Ram Navami In Ayodhya) मनाई जा रही है। पूरे देश के भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए ये रामनवमी खास और ऐतिहासिक बन गई है। राम नवमी के इस पावन अवसर पर आज भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए और रामलला के दर्शनों के लिए भारी संख्या में रामभक्त अयोध्या में पहुँच चुके हैं।

Ram Navami In Ayodhya
Ram Navami In Ayodhya

Ram Navami In Ayodhya:आज होगा सूर्यतिलक 

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को पड़ेंगी। सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट का मुहूर्त सूर्य तिलक के लिए शुभ रहेगा। इस दिव्य नजारे को देखने के लिए आज बड़ी संख्या में भक्त देश विदेश से अयोध्या पहुंचे हैं। आज करीब 40 लाख के आस पास श्रद्धालुओं अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढिए-

KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN
KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN

काठगोदाम से मुंबई तक 25 अप्रैल से चलेगी स्पेशल समर ट्रेन, जानिए समय सारणी और शेड्यूल

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

काठगोदाम से मुंबई तक 25 अप्रैल से चलेगी स्पेशल समर ट्रेन, जानिए समय सारणी और शेड्यूल

0
KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN
KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN

DEVBHOOMI NEWS DESK: गर्मियों की छुट्टी में उत्तराखंड का रुख करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN सेवा शुरू करने जा रही है। कुमाऊं मंडल से रेलवे द्वारा काठगोदाम से मुंबई के बीच समर स्पेशल ट्रेन संचालन 25 अप्रैल से होगा। काठगोदाम से ये ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी। वहीं प्रत्येक बुधवार को मुंबई से काठगोदाम तक 24 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।

KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN
KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN

KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN का ये है शेड्यूल 

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा KATHGODAM-MUMBAI SUMMER SPECIAL TRAIN प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलेगी। ये ट्रेन  बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 2:30 बजे काठागोदाम स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही वापसी में बृहस्पतिवार को काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलेगी। ट्रेन शुक्रवार रात 8:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। मुंबई से काठगोदाम और काठगोदाम से मुंबई तक 10-10 फेरों में चलेगी।

ये भी पढिए-

Chardham Yatra 2024 Registration
Chardham Yatra 2024 Registration

आज से चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, 12 से ज्यादा लोग सवार थे

0
Boat Sinks In Jhelum River
Boat Sinks In Jhelum River

DEVBHOOMI NEWS DESK: जम्मू-कश्मीर के प्रमुख शहर श्रीनगर में झेलम नदी में आज यानि मंगलवार की सुबह नाव पलटने से बड़ा हादसा(Boat Sinks In Jhelum River) हुआ है। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा बटवारा क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय नाव में 12 से ज्यादा सवार थे। नाव सवारियों को लेकर गांदरबल से बटवारा की तरफ जा रही थी।

Boat Sinks In Jhelum River
Boat Sinks In Jhelum River

Boat Sinks In Jhelum River:बढ़े हुए जल स्तर के कारण पलटी नाव 

हादसे की सूचना मिलने पर SDRF ने पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू में चार लोगों के शव बरामद हुए है। बाकियों की अभी तलाश जारी है। इसके अलावा तीन घायलों को नदी से निकाला गया है। इन तीनों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस क्षेत्र में लोग रोजाना ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते हैं। लेकिन बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते झेलम के पानी का स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते नाव पलटने से हादसा हुआ।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

आज से चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

0
Chardham Yatra 2024 Registration
Chardham Yatra 2024 Registration

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में अगले महीने से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है।  यात्रा से 25 दिन पहले यानि आज सोमवार से Chardham Yatra 2024 Registration के लिए वेबसाईट खुल गई है। आज सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बता दें वेबसाईट के अलावा मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

Chardham Yatra 2024 Registration
Chardham Yatra 2024 Registration

पिछले साल की तरह इस बार भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी।

ये भी पढिए-

PANCH KEDAR YATRA 2024
PANCH KEDAR YATRA 2024

20 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 10 मई को खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

ऐसे कर सकते हैं Chardham Yatra 2024 Registration

Chardham Yatra 2024 Registration पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करके किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन कराया जा  सकता है। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 भी जारी किया है, इस पर कॉल कर भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

20 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 10 मई को खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

0
PANCH KEDAR YATRA 2024
PANCH KEDAR YATRA 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: पंच केदारों में से द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट सोमवार 20 मई को खुलेंगे। (PANCH KEDAR YATRA 2024) आज यानि बैसाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में यज्ञ हवन के बाद विधि -विधान से मंदिर समिति अधिकारियों- हकहकूकधारियों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई। बता दें कि सोमवार 20 मई को सुबह 11.15 बजे कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

PANCH KEDAR YATRA 2024
PANCH KEDAR YATRA 2024

PANCH KEDAR YATRA 2024: तुंगनाथ जी के कपाट 10 मई को खुलेंगे 

इसके अलावा श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कंडेय मंदिर ऊखीमठ में तय हुई। सात मई को श्री मार्कंडेय मंदिर से डोली 9 मई को चोपता होते हुए 10 मई को तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंचेगी, इसी दिन कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खुलेंगे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज