क्यों रखा गया इस रेलवे स्टेशन का नाम मस्जिद?

0
284
Masjid Railway Station
Masjid Railway Station

Masjid Railway Station: क्या है इस नाम को रखने के पीछे का इतिहास?

Masjid Railway Station: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जिनके अजीबो गरीब नाम हैं। इन्हीं जगहों में से एक है मुंबई का एक रेलवे स्टेशन जिसका नाम है मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन (Masjid Railway Station). ये नाम सुनने में सभी को अजीब जरूर लग रहा होगा और साथ ही दिमाग में ये सवाल भी आ रहा होगा कि आखिर क्यों किसी रेलवे स्टेशन का ऐसा नाम रखा होगा, मगर इस रेलवे स्टेशन (Masjid Railway Station) को ये अनोखा नाम दिए जाने के पीछे एक कहानी है।

ये भी पढ़ें:
Khurpatal Nainital
इस झील का बदलता रंग तय करता है इस इलाके का भविष्य, जाने कैसे?  

1877 में शुरू हुए इस रेलवे स्टेशन (Masjid Railway Station) के पास ही एक पुल है जिसका नाम है मस्जिद बंदर, इसी पुल के नाम से इस रेलवे स्टेशन का नाम भी रख दिया गया था। वहीं इस रेलवे स्टेशन की दीवार भी एक मस्जिद से लगी हुई है और इस मस्जिद को भी एक वजह मानते हैं कि इसका नाम पड़ा मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन (Masjid Railway Station).

इस रेलवे स्टेशन में इस्तेमाल हुआ शब्द बंदर, बंदरगाह के लिए इस्तेमाल किया गया है। अनोखे नाम वाला ये रेलवे स्टेशन दक्षिण मुंबई क्षेत्र में स्थित है, जहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें:
Viganella Village Italy
इस गांव में सूरज न उगने पर यहां के लोगों ने बना डाला अपना अलग सूरज

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com