/ Sep 17, 2024
Trending
Uttarakhand News-Dehradun Bureau: उत्तराखंड शिक्षा विभाग के कई गुरुजी (Chamoli Teacher Viral Video) छात्र-छात्राओं के लिए एक शिक्षक के साथ ही एक अभिभावक और मार्गदर्शक के तौर पर अपनी छवि कायम कर रहे हैं। अकसर ऐसे गुरु जनों (Chamoli Teacher Viral Video) के लंबे समय बाद जब स्कूल से तबादला होता है तो छात्र-छात्राएं भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ते हैं। और उन्हें इसी स्कूल में तैनात रहने की मांग करते हैं।
आज भी सीमांत जनपद चमोली के जोशमठ विकासखंड के सलूड डुंग्रा जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का शिक्षक के विदाई (Chamoli Teacher Viral Video) के भावुक पल का जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। चमोली जिले के जूनियर हाईस्कूल सलूड डुंग्रा में तैनात शिक्षक राजेश थपलियाल का आज सात साल बाद पदोन्नति होने के कारण दूसरे स्कूल में तबादला (Chamoli Teacher Viral Video) हुआ तो छात्र-छात्राएं, स्थानीय लोग फूट-फूटकर रो पड़े।
Chamoli Teacher Viral Video : इस शिक्षक का तबादला हुआ तो फूट-फूट कर रोए 91 छात्र-छात्राएं
Read More: https://t.co/HmI4rg9Dc6#UttarakhandNews #ChamoliNews #ViralVideo #TeacherViralVideo #RajeshThapliyalChamoli pic.twitter.com/8jwiHEJ3yj— Devbhoomi News (@devbhoomi_news) September 7, 2022
दरअसल 2015 से शिक्षा शिक्षक राजेश थपलियाल (Chamoli Teacher Rajesh Thapliyal Farewell Viral Video) चमोली के जोशमठ विकासखंड के सलूड डुंग्रा जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के अध्यापक के रूप में तैनात हुए थे। करीब 7 साल बाद अब उन्हें पदोन्नति के कारण दूसरी जगह तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें: Indian Air Force जवान और दोस्त उफनती कोसी नदी में डूबे, 2 किशोर गौला में ‘गायब’
आज शिक्षक राजेश थपलियाल (Chamoli Teacher Viral Video) जब स्कूल से विदा हुए तो कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र छात्राएं फूट फूट कर रो पड़े। 2015 में जब Teacher Rajesh Thapliyal इस स्कूल में तैनात हुए थे तो यहां 61 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे। अब इस स्कूल में 91 छात्र-छात्राएं कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी गमगीन माहौल में विज्ञान और गणित के शिक्षक राजेश थपलिया को विदा किया। शिक्षक की विदाई का यह वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी कई गुरुजनों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शक के साथ ही एक अच्छे अभिभावक के तौर पर एक प्रेरणा की मिसाल कायम की है। स्कूली शिक्षा के साथ ही कई अन्य व्यावहारिक ज्ञान दिए। जिससे छात्रों और स्थानीय लोगों का ऐसे शिक्षकों के प्रति गहरा रिश्ता कायम हो गया। पिछले साल ही उत्तरकाशी के दयारा क्षेत्र के शिक्षक आशीष डंगवाल को भी ऐसी गमगीन माहौल में छात्र छात्राओं ने विदा किया था। उनके विदाई समारोह के वीडियो भी खूब वायरल हुए थे।
जूनियर हाई स्कूल सलूड डुंग्रा विकासखंड जोशीमठ जनपद चमोली में 7 साल से तैनात राजेश शिक्षक राजेश थपलियाल का तबादला (Chamoli Teacher Viral Video)) होने के बाद वहां पर गणित और विज्ञान का कोई दूसरा शिक्षक भी नहीं भेजा गया है। इससे स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी संकट खड़ा हो गया है। ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो में शिक्षक राजेश थपलियाल को गमगीन माहौल में फूट-फूटकर रो रहे छात्र-छात्राएं उनका तबादला न करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, शिक्षक राजेश थपलिया उन्हें ढाढस बंधाते हुए कह रहे हैं कि जल्द ही स्कूल में नया शिक्षक तैनात हो जाएगा।
For Latest News of Uttarakhand Subscribe devbhoominews.com : https://devbhoominews.com/
It is a long established fact that a reader will be distracted by the readable content of a page when looking at its layout. The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution
Copyright BlazeThemes. 2023