Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में इनदिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ो से लेकर मैदानों में दिन के समय चटक धूप (Uttarakhand weather today) खिली हुई है। इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आने की संभवना है। वहीं, राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
Uttarakhand weather today: मैदानी इलाकों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने (Uttarakhand weather today) बताया कि एख तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है वहीं हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में बीते दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।
उधर, मौसम विभाग ने बताया कि बीते दो सप्ताह से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके चलते समय से पहले ही गर्मी का अहसास होने लगा है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com