/ Jan 23, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER TODAY: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। बसंत पंचमी के पर्व पर देवभूमि के मौसम में आए इस बदलाव ने जहां लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया है, वहीं पर्यटन व्यवसायियों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। तड़के सुबह से ही प्रदेश भर में ठंडी हवाएं चल रही हैं और कई स्थानों पर बारिश तथा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में इन सर्दियों का पहला स्नोफॉल देखने को मिला। मसूरी के माल रोड तक बर्फ की फुहारें पड़ीं, जिससे वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे। हालांकि, तेज हवाओं के कारण माल रोड पर बर्फ जम नहीं पाई, लेकिन लालटिब्बा क्षेत्र में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। लंबे समय बाद बर्फबारी देखने को मिलने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। मसूरी के साथ-साथ धनोल्टी और सुरकंडा देवी मंदिर क्षेत्र में भी हिमपात हुआ है। धनोल्टी में बसंत पंचमी के दिन सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे वहां का नजारा बेहद मनमोहक हो गया है।

देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलती दिख रही है। शुक्रवार सुबह अचानक हुए इस हिमपात से पूरे क्षेत्र का नजारा बदल गया और वादियां चांदी जैसी चमकने लगीं। चकराता छावनी बाजार के अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोखंडी, कोटी कनासर, देववन, मोहिला टॉप, चुरानी, चिरमिरी टॉप, आलू मंडी, धारना धार, जाड़ी, मशक, कुनैन, इंदरौली और कंदाड की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने पूरे क्षेत्र को स्वर्ग जैसा सुंदर बना दिया है। बर्फबारी की खबर फैलते ही पर्यटकों की आवाजाही भी तेज हो गई है।

राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ हर्षिल और खरसाली क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है। इस बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना लगातार बनी हुई है।

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई दे रहा है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर जारी है। ऋषिकेश और हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी हुई है, जिससे कंपकंपाती सर्दी पड़ रही है। रुड़की में आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही हैं। इसके अलावा हल्द्वानी में सुबह तेज हवाएं चलीं और हल्के बादल छाए रहे, जबकि बागेश्वर में कोहरा छाया रहा। रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल छाने से ठंड में इजाफा हुआ है। जिला मुख्यालय नई टिहरी में भी मौसम खराब बना हुआ है और वहां हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी 23 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। विभाग ने अनुमान जताया है कि इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। इसके अलावा, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में मौसम का बदल रहा मिजाज, 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.