Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के टनकपुर में मंगलवार दोपहर शारदा घाट में बड़ा हादसा हो गया। यहां शारदा नदी में (Uttarakhand Sharda river) नहाने आये दो किशोर डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस की तैराक टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। और किशोरों की खोजबीन में जुटी गई है। वहीं बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
Uttarakhand Sharda river: अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
ऐसे में बताया जा रहा है कि अभी तक बच्चों का कोई (Uttarakhand Sharda river) सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मिली जानकारी अनुसार डूबने वाले किशोरों के नाम अंकित(10) निवासी बरेली व अमित(8) निवासी टनकपुर है।
वहीं परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि अंकित अपनी नानी के घर टनकपुर आया हुआ था। और अमित के माता-पिता टनकपुर में ही किराए पर रहकर मजदूरी करते हैं। दोनों दोपहर को नहाने शारदा नदी के तट पर गए,और नहाते वक्त दोनों डूब गए।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com