उत्तराखंड: अब 60 मॉर्डन मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड

0
240
Uttarakhand Modern Madrasa

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग, मदरसों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। सभी मदरसों में NCERT कोर्स के बाद अब सरकार जल्द ही ड्रेस कोड भी लागू कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि नए सेशन से उत्तराखंड के मदरसों में छात्र स्कूल ड्रेस में नज़र आएंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे (Uttarakhand Modern Madrasa) विकसित करना चाहते हैं, इसके लिए सरकार ने मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बड़ा कदम उठाया है। 

Uttarakhand Modern Madrasa

आपको बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं जिनमें से 60 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। और इन 60 मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा बुधवार को की गई। 

यह भी पढ़े:
Fraud case in Nainital
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के नाम से नौकरी दिलाने का झांसा, 3.35 लाख ठगे

Uttarakhand Modern Madrasa: ये होगी मॉर्डन मदरसों की खासियत

  • इन 60 मॉर्डन मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड।
  • NCERT की किताबें पढ़ाई जाएंगी।
  • सामान्य स्कूल की तरह होगा समय।
  • मदरसों का उत्तराखंड बोर्ड में होगा रजिस्ट्रर।
  • अंग्रेजी मीडियम की तर्ज पर चलाया जाएगा।
  • हर संप्रदाय के बच्चे इन मदरसों में ले सकेंगे शिक्षा। 
यह भी पढ़े:
Floating Island of India
पानी में तैरता हुआ आइलैंड, क्या इस आइलैंड का रहस्य?

उधर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा (Uttarakhand Modern Madrasa) का कहना है कि हमारा बच्चा एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चले और आगे बढ़े। उस दिशा में ही हम अपने मदरसों को बनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो। हम भी इसी राह में चलना चाहते हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com