Tuesday, May 21, 2024
Home Blog Page 726

बागेश्वर: चुनाव बहिष्कार का ऐलान, खस्ताहाल सड़क की तस्वीर न बदलने से अवाम खफा।

0

#uttarakhandnews #uttarakhand #devbhominews
बागेश्वर जनपद के दूरस्थ और सीमांत गांव मजकोट के ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है ,कभी शासन तो कभी प्रशासन के चक्कर काटते काटते ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन की अनदेखी से खफा होकर लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में अपना मत न डालने का मन बनाया है मजकोट के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का बिगुल फूंक दिया है
दरसल गढ़वाल और कुमायूँ की सीमा से सटे इस गांव के ग्रामीण गढ़वाल की सीमा से कुमायूँ की सीमा को जोड़ने वाली महत्वकांक्षी सड़क बिनातोली -मजकोट -कंधार सड़क के अपग्रेडेशन और डामरीकरण जल्द कराए जाने की मांग कर रहे हैं इस मांग के लिए बाकायदा शासन से 931.53लाख की धनराशि आवंटित भी हो चुकी है और कार्यदायी संस्था pmgsy विभाग की ओर से टेंडर भी निकाले जा चुके हैं लेकिन ठेकेदारों की आपसी सरफुटटवल के चलते मामला उच्च न्यायालय में लंबित पड़ा है ,ग्रामीणों की ओर से भी न्यायालय में जनसरोकारों और सामरिक दृष्टि का हवाला देते हुए जनहित याचिका भी न्यायालय में दी गयी लेकिन अब भी गेंद ग्रामीणों के पाले में न आ सकी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और सड़क निर्माण सहित डामरीकरण का कार्य जल्द न शुरू कराए जाने पर चुनाव बहिष्कार का भी एलान किया है ,ग्रामीणों के बयान और सड़क की तस्वीरें इन ग्रामीणों का दर्द बयां कर देती है सड़क की हालत ऐसी कि बरसात के 4 महीने ग्रामीणों को पैदल ही दूरी नापनी पड़ती है क्योंकि अक्सर दो बूंद बारिश में ही सड़क पर जमा कीचड़ सड़क को पैदल रास्ते मे तब्दील कर देता है अलबत्ता कभी कभार तो ऐसे हालात भी हो जाते हैं कि ग्रामीणों का पैदल चलना तक भी दूभर हो जाता है ,अब जरा सोचिए बीमारी या प्रसव की स्थिति में कैसे इस गांव के ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझते होंगे इस गांव को अल्मोड़ा सीट से लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने गोद लिया है बागेश्वर के विधायक चन्दनराम दास इसी सीट से 3 बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं लेकिन लेकिन ग्रामीणों का दर्द और सड़क के हालात अब भी जस के तस हैं भला लोकतंत्र के लिए उत्तराखंड में इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि जहां एक ओर चुनाव आयोग प्रदेश सहित देशभर में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है घर घर जाकर मतदाता पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं स्वस्थ लोकतंत्र में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है और वहीं दूसरी ओर मजकोट के ग्रामीणों को आजादी के 74 वर्षो बाद भी बेहतर सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए चुनाव बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है ,इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आंदोलन की राह पर हैं।

मुख्यमंत्री ने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का किया शुभारंभ

0
uttarakhand news

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वेचौक, देहरादून में दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत संचालित दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया एवं योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को डी.बी.टी के माध्यम से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मैदानी क्षेत्रों के दुग्ध समितियों के सचिव हेतु 50 पैसा प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि एवं पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध समितियों के सचिवों हेतु ₹1 प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को ₹4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर किए जाने की घोषणा की साथ ही हल्द्वानी में दुग्ध विकास विभाग के निदेशालय हेतु जल्द से जल्द धनराशि जारी करने की घोषणा की।

uttarakhand devbhoomi

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दूध उत्पाद काश्तकारों से जुड़ी हर समस्या का समाधान सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा आज इस दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना से करीब 53000 लोगों को सीधे सीधे लाभ होगा। उन्होंने कहा यह राशि डी बी टी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएगी, उन्होंने कहा इस तरह की योजना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र  सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के साथ हमारी सरकार लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में हम सभी की सामूहिक भूमिका है। उन्होंने कहा 25 वर्ष में दुग्ध बागवानी एवं पशुपालन जैसे हर क्षेत्र में हमारा राज्य नंबर वन बने इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के विकास यात्रा हम सभी की सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा दूध उत्पादों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने कहा आने वाले समय में सरकार दूध विकास विभाग के साथ समन्वय कर इससे जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देगी जिससे आने दूध उत्पादन बढ़ाए जाने पर सरलता मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि हम सभी आपसी तालमेल एवं सहयोग से उत्तराखंड में श्वेत क्रांति लाएंगे। उन्होंने कहा दुग्ध उत्पाद क्षेत्र में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर , सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बने इसके लिए विभाग लगातार नई योजना धरातल में उतारने का काम कर रहा है। विभिन्न जिलों से आए दुग्ध विकास समिति के अध्यक्षों का  धन्यवाद करते हुए उन्हें और लगन और धरातल में उतर कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, रायपुर देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय भी उपस्थित थे। 08 दिसम्बर 2021 से चलने वाले इस खेल महाकुंभ में तीन आयुवर्ग अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर 21 में बालक एवं बालिकाओं की कुल 12 खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंगल दलों को वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड प्रदान किये गए।

खेल महाकुंभ के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खेल महाकुंभ 2021 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को नई खेल नीति के अनुसार सभी सुविधाएं अनुमन्य कराई जायेंगी। पीआरडी स्वयं सेवकों को भी होमगार्ड जवानों की भांति प्रतिदिन 70 रूपये मानदेय बढ़ाया जायेगा। पीआरडी स्वयं सेवकों को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ दिया जायेगा एवं पीआरडी स्वयं सेवक की ड्यूटी के दौरान मुत्यु होने पर उनके आश्रितों को 02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। पीआरडी स्वयं सेवकों को प्रत्येक वर्ष 300 दिन का कार्य दिया जायेगा।

उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकल्प रहित संकल्प का होना जरूरी

मुख्यमंत्री ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का महत्व हमारे जीवन में सूर्य के उस प्रकाश की भांति हैं, जो अपनी पहली किरण के साथ अंधकार को मिटाता है। खिलाड़ियों में समयबद्धता, धैर्य एवं अनुशासन बनाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में अपने बचपन की यादों को भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जीवन में समय का सदुपयोग बहुत जरूरी है, समय कभी वापस लौटकर नहीं आता। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकल्प रहित संकल्प का होना जरूरी है। यदि मन में उत्साह हो तो, कार्य के प्रति ऊर्जा स्वतः ही आ जाती है। उन्होंने प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए कहा कि ध्यानचंद की खेल भावना और देश के प्रति समर्पण जग जाहिर है।

नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के किए गये हैं प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति-2021 लागू की गई है। खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन, खेल प्रतिभाओं को तलाशने, निखारने व उभारने, खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, खिलाड़ियों के नियोजन, सामान्य आहार के साथ-साथ बेहतर डाइट की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए रोज़गार के अवसर तथा सम्बंधित पूर्ण सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। युवाओं में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। राज्य के हर ग्राम पंचायत में ’’स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड’’ योजना के अन्तर्गत ओपन जिम खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया को राज्य ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल के युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन हेतु 6 माह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड खेल प्रदेश के रूप में अपनी अलग पहचान बनायेगा।

सचिव खेल को दिये निर्देश विगत में कराए गए सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में दी जाए

मुख्यमंत्री ने सचिव खेल को निर्देश दिये कि खेल विभाग द्वारा विगत में कराए गए सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की कार्य की गुणवत्ता के प्रति कोई लापरवाही न हो। कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।  

खेल मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन से खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल रहा है। ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को खोजा रहा है। राज्य की नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में जो व्यवस्थाएं की गई हैं, ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों आने वाली कठिनाइयों का निवारण किया गया है।

इस अवसर पर सचिव खेल श्री दीपेन्द्र चौधरी, खेल निदेशक श्री जी.एस. रावत, खेल, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारी एवं खेल महाकुंभ 2021 में प्रतिभाग करने वाले सभी जनपदों के खिलाड़ी मौजूद थे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव पर बाजपुर इलाके में हुआ हमला।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #yashpalarya

भाजपा सरकार में मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाली यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर बाजपुर इलाके में काफिले पर हुए हमले पर सियासत और तेज हो गई है, बताते चलें कि इस घटना ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ कांग्रेश के तमाम बड़े नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से और बवाल मच गया है, तराई की सियासत में यशपाल आर्य का काफी अच्छा नाम माना जाता है,
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है, उन्होंने कहा कि यह सब घटना जानबूझकर की गई है, हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि इसमें गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए,
वही बताते चलें कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य का नाम भी सामने आ रहा है, इस पूरे मामले में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता आमने सामने दिख रहे हैं,

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, कुल 14 लोग थे सवार।

0

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार यानी आज सुबह सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें कि इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ उनका परिवार भी मौजूद था। हेलिकॉप्टर सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान अभी भी जारी है। इस चौपर में करीब 15 लोग सवार थे। सूत्रों के मुताबिक अबतक 11 शव बरामद किए जानें की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक लेक्टर सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ये सभी जा रहे थे।

एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह चौपर Mi-17 सीरीज का था, जो कि आज सुबह हादसे का शिकार हुआ। हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।

फिलहाल इस हादसे में मृतकों की सेना की तरफ से कोई पुष्टी नफिलहाल सेना की तरफ से सिर्फ हैलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। मगर इस हादसे में मृतकों की संख्या की अभी तक कोई पुष्टी नही हुई है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

कांग्रेस ने फूंका आम आदमी पार्टी का पुतला। DEVBHOOMI NEWS ।

0

Congress के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के खिलाफ Aam Aadmi Party के प्रदेश प्रभारी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया का पुतला फूंका। चेतावनी दी यदि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी गलत बयानबाजी को लेकर जुबान पर लगाम नही लगाते तो कांग्रेस मुंहतोड़ जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं। कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड की भोली भाली जनता को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे वायदों पर भी सवालिया निशान खड़े किए। कहा कि दिल्ली में दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अरविंद केजरीवाल वह सुविधाएं दिल्ली की जनता को नहीं दे सके जिन्हें देने की घोषणा उत्तराखंड के लोगों के लिए की जा रही है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

हरीश रावत: कांग्रेस खड़ी है कर्मचारियों के साथ

0

शासन के नो वर्क नो पे के आदेशों के बाद कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा सरकार नो वर्क नो पे के आदेशों को जल्द ही वापिस ले। आपको बता दें कि गैरसेंण में शीतकालीन सत्र न होने के चलते और सरकार के रवैये के विरोध में कल हरीश रावत द्वारा गैरसेंण में सांकेतिक उपवास किया जाएगा। जिसमे उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

संचार सुविधा की मांग लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा

0

दुनिया 4जी से 5जी के दौर में प्रवेश करने को है। लेकिन पहाड़ी जनपद बागेश्वर के कपकोट तहसील के 85 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधाओं की खस्ताहाल इस कदर है कि हैलो करने तक नेटवर्क नहीं है। इंटरनेट की बात दूर रही ,  चुनाव से पूर्व  मौजूदा सरकार को जगाने के लिए  विचला दानपुर के युवा ग्रामीणों ने स्थानीय युवा भुपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में कपकोट के अंतिम गांव कीमू से तहसील मुख्यालय कपकोट तक 60 किमी0 कि पैदल नंगे पैर तिरंगा यात्रा कि हैं।

विचला दानपुर में संचार सुविधाओं से जूझ रहे गांवों में कीमू, रात्रि केटी, लीती, भनार,सीरी, नौकोडी, दुलम सहित तमाम आधे दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीण संचार सुविधा से पूर्ण रूप से वंचित हैं।

कपकोट के अंतिम गांव कीमू से कपकोट तहसील मुख्यालय तक 60 किमी0 पैदल तिरंगा यात्रा कर चुके लीती गांव के प्रदर्शन कारी भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि 05 दिसम्बर से लीती गांव के युवाओं ने  सरकार को जगाने के लिए पैदल नंगे पैर तिरंगा यात्रा शुरू करी , करीब तीन दिन तक हमने अलग अलग गांव में डेरा जमाते हुए सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर लिए है। 07 दिसम्बर को तिरंगा यात्रा कपकोट पहुची कपकोट पहुंच कर हमें कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी का भरपूर सहयोग मिला हैं।

विधानसभा कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण का कहना है। कि कपकोट विधानसभा  महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का गढ है। लगभग कपकोट 85 प्रतिशत क्षेत्र नेटवर्क विहीन है।  सरकार को जगाने के लिए मल्ला , तल्ला, विचला दानपुर के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरा समर्थन हर प्रदर्शन कारी को है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर युवाओं में जोश

0

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश के युवा वर्ग मतदान करने को लेकर जोश में दिखाई दे रहे हैं। इसका प्रमाण इसी बात से मिलता है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा बड़ी संख्या में बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे हैं। यही वजह है कि ऋषिकेश विधानसभा ने उत्तराखंड के अंदर सबसे ज्यादा युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़कर अपनी जगह टॉप फाइव में बना ली है।

ऋषिकेश तहसील प्रशासन का दावा है कि जल्द से जल्द और युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ कर उत्तराखंड के अंदर नंबर वन की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

प्रिति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों में से एक की पहली तस्वीर की साझा

0

प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों में से एक की पहली तस्वीर साझा की है। हाल ही में प्रिति और जीन गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने प्रशंसकों को अपने एक बच्चे की पहली तस्वीर के ज़रिए बच्चे की पहली झलक दी है। प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ हाल ही में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों (बेटे जय और बेटी जिया) के माता-पिता बने हैं।

मंगलवार को इंस्टाग्राम पर प्रीति जिंटा ने अपने बच्चे को अपने पास रखते हुए एक तस्वीर साझा की। प्रीति जीन के साथ 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधी थी।

पिछले महीने प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जीन की विशेषता वाला एक पोस्ट साझा किया था। उसने पोस्ट को कैप्शन दिया था, “सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने जुड़वा बच्चों का हमारे परिवार में स्वागत करते हैं, जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ।”

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews