यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव पर बाजपुर इलाके में हुआ हमला।

0
143

#uttarakhand #uttarakhandnews #yashpalarya

भाजपा सरकार में मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाली यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर बाजपुर इलाके में काफिले पर हुए हमले पर सियासत और तेज हो गई है, बताते चलें कि इस घटना ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ कांग्रेश के तमाम बड़े नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से और बवाल मच गया है, तराई की सियासत में यशपाल आर्य का काफी अच्छा नाम माना जाता है,
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है, उन्होंने कहा कि यह सब घटना जानबूझकर की गई है, हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि इसमें गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए,
वही बताते चलें कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य का नाम भी सामने आ रहा है, इस पूरे मामले में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता आमने सामने दिख रहे हैं,