Wednesday, May 1, 2024
Home Blog Page 726

“हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज”, ट्विटर अभियान से भी नही चेती सरकार!

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #almoramedicalcollege
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा ट्विटर पर ‘हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज’ के नाम से बीते दिनों मुहिम छेड़ी गई थी। इस मुहिम को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन भी मिल रहा था। मगर सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिए जाने पर अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रोटेस्ट करने का फैसला लिया है।
ट्विटर पर चल रहे इस अभियान को काफी दिनों से अनदेखा किया जा रहा है। इस वजह से बच्चो ने प्रोटेस्ट करने का कदम उठाया है। इस प्रोटेस्ट में बच्चो ने सीएम धामी से कॉलेज शुरू करने की प्रार्थना की, उनका कहना है कि उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना को देखते हुए इस कॉलेज का खुलना जरूरी हो गया है, अल्मोड़ा और उसके आस पास के जिलों में बेहतर स्वस्थ जीवन के लिए ये कॉलेज ज़रूरी है। बता दें कि 30 नवंबर को कॉलेज शुरू किए जाने के वादे किए गए थे जो कि सिर्फ वादों में ही धरे के धरे रह गए। अब 30 नवंबर भी चला गया पर न तो कॉलेज खुला और न ही NMC की टीम आई, अब ऐसे में ये वादे एक बार फिर गलत साबित हो चुके हैं।
इस प्रोटेस्ट में ऋतिक चौधरी, उज्ज्वल चौधरी, प्रियांशु चौधरी, शशांक चौधरी मौजूद रहे। इन सभी ने इस साल neet कि परीक्षा दी है ,ओर अब ये सभी सीएम धामी से अपने सपनो को साकार होने के लिए विनती कर रहे हैं।
“हैशटैग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज”, 2012 में रखी गई थी नींव
आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा साल 2004 में हुई थी और 2012 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। पर अभी तक भी मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो सका है। कॉलेज शुरू होने से 100 सीट का विकल्प छात्रों को मिलेगा। हैरत की बात है कि मेडिकल कॉलेज की नींव 2012 में पड़ी, पर संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है।

पुरसाडी गाँव में सांस्कृतिक विरासत बगडवाल नृत्य का आयोजन किया गया।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #traditionallife

पहाड़ के अधिकतर गांवों में समय समय पर सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है। आज भी उत्तराखंड में मान्यता है कि पहाड़ के गांवों के खेतों में अषाढ़ के महीने में रोपाई अर्थात रोपणी की जाती है। अषाढ़ के महीने की छः गते की रोपणी को लेकर आज भी पहाड़ के लोक में माना जाता है कि इस दिन रोपणी के सेरे यानी रोपाई के खेत में जीतू के प्राण नौ बैणी आछरियों ने हर लिए थे। जीतू और उसके बैलों की जोडी रोपाई के खेत में हमेशा के लिए धरती में समा जाता है।
जनपद के पुरसाडी गाँव में बगडवाल नृत्य का आयोजन किया
पहाड़ के सैकड़ों गाँवों में हर साल जीतू बगडवाल की याद में बगडवाल नृत्य का आयोजन किया जाता है। बगडवाल नृत्य पहाड़ की अनमोल सांस्कृतिक विरासत है। जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र होता है बगडवाल की रोपणी इस दौरान रोपणी(धान रुपाई) को देखने अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ता है।
जीतू बगड्वाल के जीवन का 6 गते अषाढ़ की रोपाई का वह दिन अपने आप में विरह-वेदना की एक मार्मिक स्मृत्ति समाये हुए है।

गौरतलब है कि आज से एक हजार साल पूर्व तक प्रेम आख्यानों का युग था, जो 16वीं-17वीं सदी तक लोकजीवन में दखल देता रहा. हमारा पहाड़ भी इन प्रेम प्रसंगों से अछूता नहीं है बात चाहे राजुला-मालूशाही की हो या तैड़ी तिलोगा की, इन सभी प्रेम गाथाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की लेकिन, सर्वाधिक प्रसिद्धि मिली ‘जीतू बगड्वाल’ की प्रेम गाथा को, जो आज भी लोक में जीवंत है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गढ़वाल रियासत की गमरी पट्टी के बगोड़ी गांव पर जीतू का आधिपत्य था अपनी तांबे की खानों के साथ उसका कारोबार तिब्बत तक फैला हुआ था एक बार जीतू अपनी बहिन सोबनी को लेने उसके ससुराल रैथल पहुंचता है बहाना अपनी प्रेयसी भरणा से मिलने का भी है जो सोबनी की ननद है। दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं जीतू बांसुरी भी बहुत सुंदर बजाता है। एक दिन वह रैथल के जंगल में जाकर बांसुरी बजाने लगा. बांसुरी की मधुर लहरियों पर आछरियां (परियां) खिंची चली आई. वह जीतू को अपने साथ ले जाना (प्राण हरना) चाहती हैं. तब जीतू उन्हें वचन देता है कि वह अपनी इच्छानुसार उनके साथ चलेगा. आखिरकार वह दिन भी आता है, जब जीतू को परियों के साथ जाना पड़ा।
जीतू के जाने के बाद उसके परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा. जीतू के भाई की हत्या हो जाती है. तब वह अदृश्य रूप में परिवार की मदद करता है. राजा जीतू की अदृश्य शक्ति को भांपकर ऐलान करता है कि आज से जीतू को पूरे गढ़वाल में देवता के रूप में पूजा जाएगा। तब से लेकर आज तक जीतू की याद में पहाड़ के गाँवों में जीतू बगडवाल का मंचन किया जाता है. जो कि पहाड़ की अनमोल सांस्कृतिक विरासत है. समय के साथ अब बहुत सीमित गाँवों में ही इसका मंचन किया जा रहा है।

मौसम का बदला मिजाज़, औली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह। DEVBHOOMI NEWS ।

0

#uttarakhand #uttarakhandnews #auliuttarakhand
केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। पर्यटक स्थल मसूरी में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाको मैं सुबह से ही मौसम बदला है। सुबह से ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं भी बर्फबारी हो रही है। जिससे पर्यटकों मैं खुशी का माहौल है। वही इससे निचले इलाकों मैं ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाको मैं पारा शून्य से नीचे गिर गया है। हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं बर्फबारी होने से जहाँ एक और पर्यटकों मैं खुशी है वही स्थानीय लोगो मे भी खुशी का माहौल है। औली मैं लगभग आधा इंच बर्फ़ जम गई है। लोगो ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर लिया है। वही जोशीमठ मैं भी सुबह से बारिश होने से लोग अपने घरों मैं दुबके हुये है।
वहीं उत्तरकाशी में भी देर रात से भारी बारिश हो रही है. धराली झाला सहित कहीं क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है जिसके चलते कईं जगह संचार सेवाएं ठप हो गई है.

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

Uttarakhand में भारी बारिश के चलते विद्युत संचार हुआ ठप

0
उत्तराखण्ड में सर्दी की बारिश
उत्तराखण्ड में सर्दी की बारिश

उत्तराखण्ड में सर्दी की बारिश का सिलसिला शुरू हो चला है। वहीं उत्तरकाशी में भी देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण धराली झाला सहित कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसके चलते संचार सेवाएं जैसे विद्युत संचार गंगोत्री सहित यमुनोत्री में भी ठप हो चुकी हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Bangladesh vs Pakistan: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का विजयता पाकिस्तान।

0
Bangladesh Vs Pakistan
Bangladesh Vs Pakistan

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पर पाकिस्तान ने टी ब्रेक तक 2 विकेट पर 161 रन बनाए। जिससे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के नाम रहा। ढाका में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं।

Bangladesh vs Pakistan: खराब मौसम के चलते तीसरा सेशन नही खेला गया

खराब रोशनी के कारण टी-ब्रेक के बाद तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने सभी खिलाड़ियों को वापस जाने का निर्देश दिया। दिनभर में सिर्फ 57 ओवर का खेल ही हो सका, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 60 रन बनाए। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (25 रन) और आबिद अली (39 रन) की जोड़ी ने 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर 70 रन तक दोनों ओपनर आउट हो गए। यहां से बाबर आजम ने अजहर अली (36 रन) के साथ मिलकर 91 रनों की नाबाद साझेदारी की।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

Junior Hockey विश्व कप: जर्मनी से हारा भारत, सेमीफाइनल से बाहर।

0

जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत का प्रदर्शन 

Junior Hockey Cup
Junior Hockey Cup

भारतीय जूनियर हाकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। छह बार की चैंपियन रही जर्मनी ने भारतीय टीम पर पहले हाफ में ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी और उसके बाद टीम इंडिया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अब भारत जूनियर हॉकी विश्व कप में तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के साथ खेलेगा। प्रीमियर टूर्नामेंट के शिखर सम्मेलन में अब अर्जेंटीना जर्मनी के साथ भिड़ेगा।

भारत फाइनल से पहले तीसरे-चौथे स्थान के वर्गीकरण मैच में रविवार को फ्रांस के साथ खेलेगा। इससे पहले पूल चरण में फ्रांस को भारत के खिलाफ 4-5 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीयों का खेल शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ खेलने के तरीके के विपरीत था।

जर्मन का प्रदर्शन

पहले क्वार्टर में जर्मनी का प्रदर्शन बेहतर था। अगले मिनट में जर्मनी ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारत के गोलकीपर प्रशांत चौहान ने अच्छा बचाव किया। भारत ने पूरी हिम्मत से जाने के बजाय, हाफ प्रेस पसंद किया और अपने हमलों को बनाने के लिए फ्लैंक्स का इस्तेमाल किया, लेकिन वे गीली पिच की स्थिति में गेंद को फंसाने और रोकने में चूक गए। वहीं दूसरी तरफ लगातार बूंदा बांदी के बीच जर्मनी ने मेजबानों के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया और पहले क्वार्टर के अंत से सिर्फ 25 सेकंड की बढ़त हांसिल की।

जर्मनी के क्लेनलेन ने दूसरे पेनल्टी कार्नर से रिबाउंड से गोल किया, जब प्रशांत ने शुरुआती फ्लिक को बचा लिया।

भारत ने पहले ब्रेक से पांच सेकंड में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन उप-कप्तान संजय कुमार नेट का पिछला हिस्सा खोजने में असमर्थ रहे। दूसरे गोल के लिए जर्मनी ने कड़ी मेहनत करना जारी रखा ।दूसरे क्वार्टर में छह मिनट में, जर्मनी ने एक बार फिर भारतीय रक्षा नैपिंग को पकड़ लिया और फ़्लैटन के माध्यम से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। कुछ।मिनट बाद जर्मनी 3-0 से आगे बढ़ गया जब कप्तान मुलर ने सर्कल के ऊपर से रिवर्स हिट के साथ पवन के दाईं ओर भारतीय नेट का पिछला भाग पाया।

भारत ने तुरंत जवाब दिया और उत्तम के माध्यम से एक गोल वापस खींच लिया, जिन्होंने बाएं किनारे से राहुल कुमार राजभर के क्रॉस में टैप किया।

लेकिन भारत की खुशी अल्पकालिक थी क्योंकि उन्होंने एक और पेनल्टी कार्नर सेकंड बाद में स्वीकार कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप पेनल्टी स्ट्रोक हुआ, और कुटर ने मौके से कोई गलती नहीं की क्योंकि जर्मनी ने हाफटाइम में 4-1 की बढ़त बना ली।

तीन गोल से पिछड़ने के बाद, भारत ने छोरों के परिवर्तन के बाद कड़ी मेहनत करने की कोशिश की। जबकि भारत ने तीसरी तिमाही में कुछ अच्छी चालें बनाईं, लेकिन फिनिशिंग निशान तक नहीं थी। 42 वें मिनट में, राजभर ने खुद को एक स्कोरिंग स्थिति में पाया लेकिन जर्मनी के कीपर एंटोन ब्रिंकमैन ने कोण को बंद करने के लिए अपनी लाइन से बाहर कर दिया। पक्ष में चार गुणवत्ता वाले पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों के साथ, भारत का हथियार सेट-पीस था, लेकिन जर्मन रक्षा ने उस कारक को प्रतियोगिता से बाहर करने के लिए सिर्फ एक को स्वीकार किया।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

अराजक तत्वों की गुंडागर्दी से परेशान दुकानदार। DEVBHOOMI NEWS ।

0

पिथोरागढ़ में बीते कई दिनों से कुछ अराजक तत्व एक दुकानदार से लगातार बद्सलुकी कर रहे हैं। बता दें कि प्रताड़ित व्यापारी सुक्ला जी की रासन की दुकान में जा कर गाली गलौच व मार पीट कर रहे हैं। वही सुक्ला जी का कहना हैं की पुलिस को सूचना दे दी गयी थी लेकिन अभी तक गुंडागर्दी कर रहे युवको को गिरफ्तार नही किया गया हैं। वही दूरभाष से जब पुलिस प्रशासन से वार्ता हुई तो बताया गया हैं मुकदमा लिख दिया गया हैं और इस पर पुलिस जल्द ही उचित कानूनी कार्यवाही करेगी। वहीं व्यपार संघ महासचिव संतोष बिष्ट का कहना है कि वे व्यापारियो के खिलाफ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नही सहा जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही नही हुई तो व्यपारियो को साथ में ले कर बाजार को बंद कराया जाएगा।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

Konijeti Rosaiah: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेती रोसैया का निधन

0

Konijeti Rosaiah: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेती रोसैया का लंबी बीमारी के बाद निधन

आंध्र प्रदेश ने आज यानी शनिवार को अपना एक अनुभवी और काबिल नेता खो दिया। अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सबसे अनुभवी नेताओं में गिने जाने वाले कोनिजेती रोसैया का 4 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। 88 वर्षीय रोसैया कांग्रेस पार्टी में एक प्रमुख व्यक्ति थे। बता दे कि कोनिजेती रोसैया लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज सुबह रोसैया की तबियत ज्यादा बिगड़ी जिसके कारण उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी रस्ते में ही मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े: Surya Grahan December 2021: कल है साल का आखरी सूर्य ग्रहण, जानिए विषेश बातें।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की राजनीतिक यात्रा

रोसैया का जन्म 4 जुलाई 1933 को वेमूर, गुंटूर जिले में हुआ था। रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी। वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह 3 सितंबर 2009 से 24 नवंबर 2010 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वे कर्नाटक के 17वें राज्यपाल के तौर पर 28 जून 2014 से 31 अगस्त 2014 तक पदस्थ रहे। साथ ही वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार राव ने रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए। राव ने दिवंगत नेता के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई। तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

रोसैया ने गुंटूर हिंदू कॉलेज में वाणिज्य की पढ़ाई की थी। स्वतंत्रता सेनानी और किसान नेता एनजी रंगा के शिष्य के रूप में उन्होंने गुंटूर जिले के निदुब्रोलू में राजनीति सीखी थी।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

चुनावी गलियारों में शोर, कहीं हरदा की जनसभा तो कहीं मोदी का जनसंबोधन।

0

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मालधन चौड में जनसंबोधन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में खूब जोश देखने को मिल रहा है। आए दिन कभी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री उत्तराखण्ड दौरे पर रहते हैं तो कभी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखण्ड भ्रमण में।   

हरदा का बयान, जनता भाजपा की नीतियों से है परेशान

कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ग्राम मालधन चौड पहुंचे। हरीश रावत के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और जनता 2022 में प्रदेश के अंदर परिवर्तन चाहते हुए कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से प्रदेश के नौजवान युवा परेशान है तो वहीं उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ उनके द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा रही है साथ ही प्रदेश के हर कोने में जाकर जन सभाओं के माध्यम से वह जनता व कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं।

सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी चुनावी रणनीतियां बना चुकी हैं। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा के लिए देश के प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी आज उत्तराखण्ड दौरे पर हैं।  इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 18 हजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से 12 बजकर 50 मिनट पर परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे. वहीं, दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

सर्दी: हृदय की समस्याएं, ठंड के मौसम में हार्डअटैक और दमा के मरीज बरतें सावधानी।

0

खान-पान का विशेष रखें ख्याल

ऋषिकेश: मौसम के करवट लेते ही हार्ट अटैक और दमा के मरीजों के लिए भी परेशानियां बढ़ जाती है। ऐसे मरीज़ों को सावधान रहने की खासा जरूरत है। ठंड का मौसम आते ही हार्ट अटैक और दमा के मरीजों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। जिसको देखते हुए ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरके भारद्वाज का सुझाव

इसी विषय में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरके भारद्वाज ने का कहना है कि दमा और हार्ट अटैक के मरीजों को ठंड की दस्तक शुरू होते ही ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं, ऐसे मरीजों को सुबह-शाम की वॉक से परहेज करना चाहिए और खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…