मौसम का बदला मिजाज़, औली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह। DEVBHOOMI NEWS ।

0
199

#uttarakhand #uttarakhandnews #auliuttarakhand
केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। पर्यटक स्थल मसूरी में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाको मैं सुबह से ही मौसम बदला है। सुबह से ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं भी बर्फबारी हो रही है। जिससे पर्यटकों मैं खुशी का माहौल है। वही इससे निचले इलाकों मैं ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाको मैं पारा शून्य से नीचे गिर गया है। हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं बर्फबारी होने से जहाँ एक और पर्यटकों मैं खुशी है वही स्थानीय लोगो मे भी खुशी का माहौल है। औली मैं लगभग आधा इंच बर्फ़ जम गई है। लोगो ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर लिया है। वही जोशीमठ मैं भी सुबह से बारिश होने से लोग अपने घरों मैं दुबके हुये है।
वहीं उत्तरकाशी में भी देर रात से भारी बारिश हो रही है. धराली झाला सहित कहीं क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है जिसके चलते कईं जगह संचार सेवाएं ठप हो गई है.

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…