सर्दी: हृदय की समस्याएं, ठंड के मौसम में हार्डअटैक और दमा के मरीज बरतें सावधानी।

0
168

खान-पान का विशेष रखें ख्याल

ऋषिकेश: मौसम के करवट लेते ही हार्ट अटैक और दमा के मरीजों के लिए भी परेशानियां बढ़ जाती है। ऐसे मरीज़ों को सावधान रहने की खासा जरूरत है। ठंड का मौसम आते ही हार्ट अटैक और दमा के मरीजों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। जिसको देखते हुए ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरके भारद्वाज का सुझाव

इसी विषय में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरके भारद्वाज ने का कहना है कि दमा और हार्ट अटैक के मरीजों को ठंड की दस्तक शुरू होते ही ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं, ऐसे मरीजों को सुबह-शाम की वॉक से परहेज करना चाहिए और खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…