हल्द्वानी/बागेश्वर, ब्यूरो। UKSSSC Paper Leak में 1 और शिक्षक निलंबित कर दिया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में अभी तक 22 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। UKSSSC Paper Leak में अरेस्ट इन 22 आरोपियों में से 2 सरकारी टीचर भी शामिल हैं।
ये शिक्षक पहले हो चुका निलंबित
राजकीय इंटर कॉलेज रायपुर देहरादून निवासी टीचर को जहां शिक्षा विभाग ने पहले ही निलंबित कर दिया था, वहीं दूसरी ओर अब अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध लोक गायक रहे स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी (Gopal Babu Goswami) के पुत्र और बागेश्वर जनपद के कांडा ब्लॉक में व्यायाम शिक्षक के पद पर तैनात जगदीश गोस्वामी (Jagdish Goswami) को भी शिक्षा विभाग ने पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में अरेस्ट होने के बाद निलंबित कर दिया है।
UKSSSC Paper Leak : सचिवालय के दो APS भी हो चुके निलंबित
इससे पहले सचिवालय में तैनात दो अपर निजी सचिव उत्तराखंड शासन की ओर से UKSSSC Paper Leak मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद अरेस्ट होने पर निलंबित किए जा चुके हैं। गोपाल बाबू गोस्वामी उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक रहे हैं। गोपाल बाबू गोस्वामी का निधन काफी साल पहले हो चुका है। उनके बेटे ने शिक्षक होने के बाद भी नकल माफिया के साथसांठगांठ कर कई अभ्यर्थियों को पेपर लीक करवाया था।
दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनसूना ब्लॉक कांडा बागेश्वर में एलटी (सहायक अध्यापक) व्यायाम के पद पर तैनात जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया है।
इस नियमावली के तहत किया निलंबित
इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं रमेश चंद आर्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से आख्या मांगी थी। आख्या के आधार पर सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 यथा संशोधित 2010 के प्रावधानों के तहत आरोपी शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में शिक्षक जगदीश गोस्वामी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) बागेश्वर से अटैच रहेंगे। इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
UKSSSC Paper Leak : अब ये सरकारी Teacher STF ने दबोचा, ऐसे कारवाई थी नकल
Teacher बना School में जबरदस्ती नाई, मुंह में कपड़ा ठूंस काटे 7 छात्रों के बाल