T-20 World Cup 2022:जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति-खिलाड़ी होंगे मालामाल,ICC ने किया प्राइज़ मनी का एलान

0
305
T-20 World Cup 2022

T-20 World Cup 2022:पैसा ही पैसा -मालामाल करेगा इस बार टी-20 वर्ल्ड कप

T-20 World Cup 2022 के लिए आईसीसी द्वारा प्राइज़ मनी का ऐलान हो चुका है। इस बार जीतने और हारने वाली दोनों ही टीमों पर करोड़ों की बरसात होने वाली है। साथ ही सभी टीमों को जो हिस्सा लेंगी उन्हें कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी। 16 अक्तूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगाइवैंट के लिए शुक्रवार को आईसीसी द्वारा प्राइज़ मनी का ऐलान कर दिया गया जहां जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपए मिलेंगे।

T-20 World Cup 2022 में किस टीम को कैसे मिलेंगे पैसे, आइये जानते हैं

T-20 World Cup 2022

T-20 World Cup 2022 जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डालर, रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डालर मिलेंगे,जबकि सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दो टीम को 4-4 लाख डालर दिये जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डालर की प्राइज़ मनी तय की गयी है, जो सभी 16 टीमों में अलग अलग प्रकार से बांटी जाएगी।

सुपर-12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी, इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल स्टेज में जाएंगी। जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी, उनको भी आईसीसी द्वारा इनाम दिया जाएगा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की सुपर स्टेज में से 8 टीमों की जगह तो तय है, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश,इंग्लैंड,भारत ,न्यूजीलैंड,पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका है। बाकी 8 टीमों को पहला राउंड खेलना होगा जिसमें -नामीबिया,श्रीलंका,नीदरलेंड्स,यूएइ,वेस्टइंडीज़,स्काटलेंड,आयरलेंड और जिम्बाब्वे हैं और इन्हीं 8 में से 4 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।

ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी ने नई “वंदे भारत एक्सप्रेस” को दिखाई हरी झंडी, खुद भी हुए ट्रेन में सवार

T-20 World Cup 2022 में किसको मिलेगी कितनी धनराशि [भारतीय रुपयानुसार]

T-20 World Cup 2022 में विजेता टीम को करीब 13 करोड़ मिलेंगे, वहीं रनर-अप को 6.52 करोड़ मिलेंगे। सेमीफाइनल में पहुँचने वाले को 3.26 करोड़ रुपए मिलेंगे। सुपर-12 में जीत दर्ज करने वाले को 32 लाख रुपए।

For Latest Sports News Subscribe devbhoominews.com