रविचंद्रन अश्विन के नाम एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे

0
7
R ASHWIN 500 TEST WICKETS
R ASHWIN 500 TEST WICKETS

DEVBHOOMI NEWS DESK: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम एक और उपलब्धि हो गई है, उनके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट (R ASHWIN 500 TEST WICKETS) पूरे हो गए। आज यानि 16 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जैक क्रॉली को आउट कर अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।

R ASHWIN 500 TEST WICKETS
R ASHWIN 500 TEST WICKETS

R ASHWIN 500 TEST WICKETS: अश्विन के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड  

राजकोट में रविचन्द्रन अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले,  ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया। कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था। इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।

राजकोट में अश्विन सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 25714 गेंदों फेंक कर ये उपलब्धि हासिल की। अश्विन से पहले ग्लेन मैक्ग्रा ने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लिए हैं। (R ASHWIN 500 TEST WICKETS)

R ASHWIN 500 TEST WICKETS
R ASHWIN 500 TEST WICKETS

अश्विन से पहले 8 गेंदबाज कर चुके हैं ये कारनामा

अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले हैं। उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। वर्तमान में खेल रहे गेंदबाजों में जेम्स एंडेरसन 185 मैच में 696 विकेट ले चुके हैं। उनके बाद अश्विन भी वर्तमान में खेल रहें हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज