राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड

0
16
NATIONAL SPORTS AWARDS 2023
NATIONAL SPORTS AWARDS 2023

DEVBHOOMI NEWS DESK: खेल मंत्रालय ने NATIONAL SPORTS AWARDS 2023 की घोषणा कर दी है। इस बार 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अर्जुन अवॉर्ड पाने वालों में भारत के स्तर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। साथ ही मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए भारत के दो युवा बैडमिंटन स्टार को चुना गया है। इस साल के लिए खेल रत्न पुरस्कार चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी को दिया जाएगा।

NATIONAL SPORTS AWARDS 2023
NATIONAL SPORTS AWARDS 2023

बता दें कि नौ जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्रालय के अनुसार अलग-अलग समितियों की सिफारिशों के आधार पर और पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना है। मंत्रालय ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।

 

NATIONAL SPORTS AWARDS 2023 में अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी

ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।

ये भी पढिए-

STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH
STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH

देहरादून में सीएम धामी ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज