उत्तराखंड में 7797 ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान और मिनी स्टेडियम

0
12
UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS
UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: राज्य में खेल विभाग उत्तराखंड में 7797 ग्राम पंचायतों में में खेल मैदान बनाने की तैयारी (UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS) में है। इसके अलावा मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। राज्य की ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण के लिए 42 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे। भूमि के कटान, समतलीकरण, भरान एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए 12.50 लाख रुपये की धनराशि की सीमा तय की गई है। वहीं पांच लाख रुपये खेल उपकरणों के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही खेलों के प्रशिक्षण के लिए एक खेल प्रशिक्षक भी तैनात किया जाएगा।

UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS
UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS

UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS:मिनी स्टेडियम के लिए 70 लाख रुपये

मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसमें खेल उपकरणों की खरीद के लिए भी राशि रखी गई है। वहीं मिनी स्टेडियम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए कम से कम एक खेल प्रशिक्षक विभाग की ओर से रखा जाएगा। आवश्यकता के अनुसार मिनी स्टेडियम में किसी खेल विशेष के प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग की ओर से अस्थायी खेल प्रशिक्षक भी तैनात किया जा सकेगा। (UTTARAKHAND SPORTS LATEST NEWS) मिनी स्टेडियम के रख-रखाव का मुख्य दायित्व इस स्टेडियम में नियुक्त खेल प्रशिक्षक का होगा। प्रत्येक वर्ष टूट-फूट एवं खेल उपकरणों के लिए 10 हजार जिला योजना से उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND SCHOLARSHIP SCAM
UTTARAKHAND SCHOLARSHIP SCAM

ईडी ने की एजुकेशन ट्रस्ट की 1.97 करोड़ की संपत्ति जब्त

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज