शहरी विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा बैठक की, जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए

0
205
SMARTCITY WORK REVIEW MEETING
SMARTCITY WORK REVIEW MEETING

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज यानि शुक्रवार को विधानसभा देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक (SMARTCITY WORK REVIEW MEETING) की। इस बैठक में अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी का काम मॉनसून से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। बीते कई सालों से बरसात के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों के कारण देहरादून की जनता काफी परेशान रहती है। इन दिनों में शहर में जल भराव की समस्या हो जाती है। इसलिए सरकार ने कार्यों की समीक्षा बैठक की।

SMARTCITY WORK REVIEW MEETING
SMARTCITY WORK REVIEW MEETING

SMARTCITY WORK REVIEW MEETING: इन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश 

शहरी विकास मंत्री ने देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्रैच बिल्डिंग, ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण, पलटन बाजार में सौंदर्यकरण, ई-बसों के संचालन, सहारनपुर चैक पर ड्रेनेज कार्य, सीसीटीवी कैमरों लगाने का काम, सीवरेज कार्य, शहर में सौन्दर्यकरण के काम को समय पर पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका और स्मार्ट सिटी परियोजना से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढिए-

LATEST RBI MPC MEETING
LATEST RBI MPC MEETING

RBI ने नहीं बढ़ाई लोन की दरें, जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज