सिंगापुर में छाए उत्तराखंड के एथलीट दीपक, जीते तीन गोल्ड और एक ब्रोंज

0
235

देहरादून, ब्यूरो। सिंगापुर में 4 और 5 जून 2022 तक चली चल दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी नैनीताल निवासी दीपक नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नहीं बल्कि तीन-तीन स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले भी एथलीट दीपक नेगी अलग-अलग देशों में 23 मेडल अपने नाम कर चुके हैं। एथलीट दीपक 13 गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रोंज मैडल आॅस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, मलेशिया में अभी तक अपने नाम कर चुके हैं।

deepak nagi 2

इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आठ देश भाग ले रहे हैं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय दल के 20 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। दीपक नेगी ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड मेडल लंबी कूद, त्रिकूद, ऊंची कूद और एक में सिल्वर मेडल 110 मीटर बाधा दौड़ में जीत कर हैट्रिक लगा चुके हैं। तीन गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल जीतकर दीपक नेगी देश और उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही कालाढूंकी क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन कर चुके हैं। इससे पहले भी दीपक नेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 23 मेडल (13 गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रोंज) ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, मलेशिया मैं जीत चुके हैं। दीपक नेगी मूलरूप से कालाढूंगी नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं और हाल में कीनिया के नाइयों स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं।