चार बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, इस वेबसाइट देखें अपना परिणाम

0
285

आज सायं चार बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, इस वेबसाइट देखें अपना परिणाम

Uttarakhand Board’s result will be released on June 6 at 4 pm, see your result on the website

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल छह जून को जारी कर दिया जाएगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल उत्तराखंड की सचिव नीता तिवारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल छह जून को अपराह्न 4 बजे दसवीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम प्रदेश के शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में जारी किया जाएगा। छात्र परिषद की वेबसाइट समेत इस वेबसाइट से भी अपना परीक्षा परिणाम निकाल सकते हैं।

kal parinam jari

छह जून को चार बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, वेबसाइट देखें अपना परिणाम… Uttarakhand Board’s result will be released on June 6 at 4 pm, see your result on the website

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा दिनांक 28 मार्च, 2022 से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल, 2022 के मध्य प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पादित की गयी थी। इस परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के उपरान्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 25 अप्रैल, 2022 से 09 मई, 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया।

मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल निर्माण कार्य परिषद् कार्यालय पर सम्पादित किया गया। इस क्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल माननीय विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 06 जून, 2022 को अपराह्न 04:00 बजे घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त परिषद् कार्यालय रामनगर की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in में देख सकते हैं।