Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केंद्र ऋषिकेश (Rishikesh News) रहा। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, जिस कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर को राज्य (Rishikesh News) में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। भूकंप के झटके रात करीब 2 बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार महसूस किए गए थे। इससे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए थे। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी।
Rishikesh News: घरो से बाहर निकले लोग
जानकारी के मुताबिक शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश में लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी शाम 4.25 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोग घरों-दुकानों से बाहर निकल आये। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 माफी गई, जो काफी कम है। अभी तक कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड (Rishikesh News) भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन में आता है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com