पौड़ी के व्यापारियों ने की तीरथ सिंह रावत से मुलाकात, 32 दुकानें बचाने की मांग की

0
186
PAURI LATEST NEWS

UTTARKHAND DEVBHOOMI DESK:पौड़ी मे श्रीनगर रोड पर स्थित कई दुकानें प्रसाशन द्वारा किये गए सर्वे में अतिक्रमण के क्षेत्र में आ गई हैं इसकी वजह से व्यापारियों PAURI LATEST NEWS की चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है| इसी बीच गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भाजपा के जनसम्पर्क अभियान के एक अकर्यक्रम के लिए पौड़ी में आए हुए थे, व्यापारियों ने रावत से मुलाकात करते हुए उनको अपनी समस्या से अवगत कराया है और उनसे मदद मांगी है|

 

PAURI LATEST NEWS:तो ये है मामला!

PAURI शहर में राजस्व विभाग के सर्वे के बाद अतिक्रमण की चपेट में SRINAGAR रोड पर स्थित 32 दुकानें आई थी| अब इन दुकानों को नई व्यवस्था बनाए जाने के बाद हटा दिया जाएगा| इस मामले को लेकर  गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी जिला प्रशासन PAURI LATEST NEWS और नगर पालिका को सारी तैयारियां करने को कहा है|

संबंधित दुकानों के व्यापारियों ने गढ़वाल सांसद रावत से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई और मदद की गुहार लगाई है| गढ़वाल सांसद ने अतिक्रमण की चपेट में आए सभी 32 दुकानदारों के लिए दुकान के बदले नई दुकान की व्यवस्था करवाने की बात कही|

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Weather News

राज्य के इन जिलों में आज भी बारिश के आसार, यहां देखे मौसम का पूरा अपडेट

 

सांसद ने क्या क्या कहा?

PAURI शहर में नगरपालिका हॉल में गढ़वाल सासद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में शिरकत की| PAURI LATEST NEWS कार्यक्रम में सांसद ने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए आम लोगों तक जनसंपर्क अभियान बढ़ा कर ले जाने के लिए प्रेरित किया|

इसके अलावा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को आम जनमानस तक पहुचाए| उन्होंने ये भी कहा कि बीते 9 सालों में केंद्र सरकार ने देश का सर्वांगीण विकास का काम किया है| उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से पीएम मोदी के अभियान को  और ज्यादा मजबूत करने में जुटने के लिए कहा है|