चार धाम का सफर होगा आसान, गंगोत्री धाम तक बिछेगी रेल लाइन

0
252
Char Dham Rail Link

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के चार धाम का सफर जल्द ही आसान होने वाला है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक (Char Dham Rail Link) इसके लिए कवायद तेज हो गये है। गंगोत्री धाम तक रेल लाइन बिछाने के लिए लगातार धामी सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री तक रेल लाइन बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा किया जा चूका है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather News
राज्य के इन जिलों में आज भी बारिश के आसार, यहां देखे मौसम का पूरा अपडेट

Char Dham Rail Link: ये होंगे स्टेशन

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चारधाम सड़क परियोजना में (Char Dham Rail Link) ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के अंतर्गत देवप्रयाग से जनासू तक 14 किमी लंबी सुरंग का निर्माणाधीन है। यह गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन में बनने वाली रेल सुरंग के बाद अब तक की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग होगी। ऋषिकेश से गंगोत्री तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
ये होंगे स्टेशन
डोईवाला, भानियावाला, रानी पोखरी, जाजल, मरोड़, कंडीसौड़, सरोट, चिन्यालीसौड़, डुंडा, मातली, नंदगांव बड़कोट में स्टेशन बनेंगे। गंगोत्री के लिए मातली अंतिम व यमुनोत्री के लिए नंदगांव बड़कोट अंतिम स्टेशन होगा। नंदगांव बड़कोट व मातली लूपलाइन स्टेशन होंगे।

आपको बता दें (Char Dham Rail Link) लूप लाइन स्टेशन पर इंजन परिवर्तन आदि की सुविधा होती है।

ये भी पढ़ें:
UTTARAKHAND TIGER DEATH
बाघों के लिए नहीं रहा अब सुरक्षित उत्तराखंड? 5 महीनों में 13 की मौत!

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com