भारत में उड़कर आए कई पाकिस्तानी झंडे

Pakistan Flags in Uttarakhand

Pakistan Flags in Uttarakhand: उत्तकाशी के जंगलों के आए उड़कर पाकिस्तानी झंडे

Pakistan Flags in Uttarakhand: भारत की देवभूमी कहे जाने वाले उत्तराखंड में पाकिस्तानी झंडे (Pakistan Flags in Uttarakhand) उड़कर आए। ये झंडे उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के तुल्याड़ा गांव में उड़कर आए। गांव के जंगल में करीबन 200 से 250 गुब्बारे उड़कर आए जिन पर पाकिस्तान के झंडे (Pakistan Flags in Uttarakhand) लगे हुए हैं।

ये मामला शुक्रवार का है जब गांव के आसपास के जंगलों में लोगों ने पाकिस्तानी झंडे देखे। इन पाकिस्तानी झंडों को देख गांव में हड़कंप मच गया जिसके बाद गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें:
Rishabh Pant Car Accident
अनुपम खेर और अनिल कपूर पहुंचे देहरादून, जाना ऋषभ पंत का हाल  

इस मामले में एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि गुब्बारों पर 1 से 2 पाकिस्तानी झंडे (Pakistan Flags in Uttarakhand) लगे हुए हैं। प्रथम दृष्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये गुब्बारे पाकिस्तान से उड़कर आए हैं। वहीं इस मामले में डीएम अभिषेक रुहेला द्वारा बताया गया कि इस बात की जानकारी स्थानीय खुफिया एजेंसी द्वारा दी गई, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।   

ये भी पढ़ें:
Bajreshwari Temple
इस मंदिर में भक्तों पर संकट आने से पहले रो देते हैं भैरव बाबा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com