यहां चाइल्ड केयर सेंटर में हुई फायरिंग, 22 बच्चों समेत 34 की मौत

0
265
Mass shooting at a childcare centre in Thailand

Mass shooting at a childcare centre in Thailand

थाईलैंड में एक चाइल्ड केयर सेंटर में मास फायरिंग हुई जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जिसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है वो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है।

Mass shooting at a childcare centre in Thailand

उसे कुछ समय पूर्व ही जॉब से निकाल दिया गया था। डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ जनरल तोरसाक सुकमिमोल ने बताया कि चाइल्ड सेंटर में हुए हमले में 34 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 22 बच्चे शामिल हैं।

वहीं स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक 34 लोगों की हत्या के बाद आरोपी शख्स ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार दी।

डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ पोल एलटी जनरल तोरसाक सुखविमोल ने बताया कि 34 लोगों की मौत हुई है। 22 लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें 8 की हालत गंभीर है। हमलावार ने ये फायरिंग 12.10 बजे की। उसने इस हमले को क्यों अंजाम दिया, अभी ये सामने नहीं आया है।

Mass shooting at a childcare centre in Thailand
Mass shooting at a childcare centre in Thailand

ये  भी पढे़ं : UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह समेत 10 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट