गुरिल्ला स्वयं सेवकों की मदद के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी उत्तराखंड सरकार

0
12
GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE
GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE

DEVBHOOMI NEWS DESK: बीते बुधवार को सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसएसबी द्वारा प्रशिक्षित राज्य के गुरिल्ला स्वयं सेवकों (GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE) की विभिन्न समस्याओं को सुना। बता दें कि इस बैठक के दौरान विभिन्न जनपदों से गुरिल्ला स्वयं सेवक वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। सीएम धामी बताया कि एसएसबी से प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयं सेवकों की मदद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में गुरिल्ला स्वयं सेवकों को आजीविका से जोड़ने का भी प्रयास किए जाएगा।

GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE
GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE

GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE:गुरिल्ला स्वयं सेवकों की सेवा ली जाएंगी

सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए कि गुरिल्ला स्वयं सेवकों को वाइब्रेंट विलेज योजना, निजी सुरक्षा एजेंसियों में सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड में प्रशिक्षक, फॉरेस्ट फायर वॉचर, पुलिस विभाग के तहत ग्राम चौकीदार, लोक निर्माण विभाग में विभिन्न कार्यों, वन विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं अन्य क्षेत्रों में गुरिल्ला स्वयं सेवकों की सेवाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है, इस दिशा में जो भी कार्रवाई की जा सकती है, इसके अनुपालन में समय-समय पर बैठक ली जाए।

ये भी पढिए-

BHIMTAL LATEST NEWS
BHIMTAL LATEST NEWS

13 दिन में 3 लोगों की मौत, ग्रामीणों का वन विभाग पर फूटा गुस्सा

इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार, कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना, डीआईजी एवं अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव विनीत कुमार, ललित मोहन रयाल, अतर सिंह संबंधित विभागीय अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से एसएसबी द्वारा प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवक उपस्थित थे।(GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज