देहरादून में सीएम धामी ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ

0
17
STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH
STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज यानि मंगलवार को देहरादून रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH का शुभारंभ सीएम धामी ने किया। शुभारंभ के मौके पर 800 मीटर रेस आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य मुख्य रूप में मौजूद थे। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH
STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH

STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH में जीतने वालों को खास सौगात

इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि STATE LEVEL SPORTS MAHAKUMBH में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सीधे राष्ट्रीय खेलों में एंट्री दी जाएगी। और इसके अलावा हरिद्वार फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल बैडमिंटन, जिम आदि खेल गतिविधियों के उपयोग के लिए किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को खेल किट दिए जाएंगे। इसके अलावा सीएम धामी ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

ये भी पढिए-

WORLD MINORITIES RIGHTS DAY
WORLD MINORITIES RIGHTS DAY

सीएम धामी ने किया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज