कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, यूपी और उत्तराखंड अधिकारियों की हुई बैठक

0
281
Kanwar Yatra 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन (Kanwar Yatra 2023) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की बार्डर बैठक भी हुई।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुरकाजी, थानाध्यक्ष पुरकाजी, थानाध्यक्ष खानपुर तथा नारसन व गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी (Kanwar Yatra 2023) शामिल रहे। वहीं इस बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात संचालन व शांति कायम रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें:
Kidnapping in Haridwar
हरिद्वार में अपराधियों के हौसले बुलंद! इस तरह मां की गोद से मासूम का किया अपहरण

Kanwar Yatra 2023: हाईवे के बीच खड़े खंबे बनेंगे परेशानी का सबब

वहीं हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण का काम हो रहा है। जिसके चलते हाईवे के (Kanwar Yatra 2023) बीच खड़े बिजली के खंबे कांवड़ यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस के लिए भी ये एक चुनौती बन सकती है। वहीं इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जल्द से जल्द खंबे हटाने के लिए पत्र लिखा गया है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Purola News
उत्तराखंड कांग्रेस ने पुरोला सांप्रदायिक तनाव के लिए भाजपा से जुड़े समूहों को जिम्मेदार ठहराया

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com