आईपीएल में आनलाइन सट्टा लगा रहा था परचून की दुकान वाला, ऐसे किया अरेस्ट

0
265

देहरादून/ऋषिकेश, ब्यूरो। आजकल आईपीएल का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। कई लोग आईपीएल टीमों को जिताने के नाम पर आनलाइन सट्टा भी लगा रहे हैं। पिछले साल भी जगह-जगह आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, एसओजी और पुलिस ने एक परचून की दुकान वाले को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 27500 नकद और दो मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया है।

ipl satta

एसओजी ग्रामीण प्रभारी ओमकांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रविवार देर शाम को पुलिस टीम श्यामपुर क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इस दौरान श्यामपुर रेलवे फाटक के पास मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि भल्लाफार्म में एक परचून की दुकान चलाने वाला व्यक्ति आईपीएल के मैचों में मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगाता है। इस पर उनकी टीम दुकान की तरफ पहुंची तो दुकान पर मौजूद आरोपी ने पुलिस को आता देख मोबाइल पर हड़बड़ाहट में कुछ करने लगा। पुलिस को देख आरोपी कुछ सामान फेंक कर भागने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया। उसकी पहचान सुनील चैहान पुत्र स्व. शिवपाल सिंह निवासी भल्लाफार्म संख्या 8, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी ने बताया कोविड कर्फ्यू के बाद से दुकान में कमाई कम हो रही थी। उसके बाद उसे किसी ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने का सुझाव दिया। इसके बाद से वह मैच में सट्टा लगाने का काम कर रहा था। टीम में श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा, उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल एसओजी नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार, कमल जोशी आदि शामिल रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here