उत्तराखंड राजभवन में स्थापित होगा स्वयंभू शिवलिंग, यहां प्रकट हुआ था यह शिवलिंग

0
300
devbhoomi

देहरादून, ब्यूरो। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की उपस्थिति में मंगलवार को उत्तराखंड राजभवन के परिसर में नर्मदा नदी से स्वयंभू प्रकट हुए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह शिवलिंग हरिद्वार स्थित देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है।

devbhoomi

देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग एक साथ मिले थे जिन्हें पहले देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था। इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के कैलीफॉर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है। जबकि तीसरे शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा राजभवन में की जा रही है। पण्ड्या ने बताया की पूर्व में उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के समय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग के दर्शन कर इनमें से एक शिवलिंग को राजभवन में स्थापित करने की आस्था प्रकट की थी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here