शत्रु संपत्ति मामले में 28 लोगों पर दर्ज मुकदमा, शिकायतकर्ता ने की सुरक्षा की मांग

0
16
HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE
HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE

DEVBHOOMI NEWS DESK: हरिद्वार में ज्वालापुर में एक शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के मामले में एक पीसीएस सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा (HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE) दर्ज हुआ है। इस मामले में ज्वालापुर निवासी अहसान अंसारी ने वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। अब मामले में नया  मोड आया है कि शिकायतकर्ता ने जानमाल की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में एसपी विजिलेंस को पत्र भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी और आईजी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है।

HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE
HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE

HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE में अब तक क्या हुआ?

शिकायतकर्ता ने साल 2004 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने सांठगांठ कर 2010 तक जमीन खुर्द-बुर्द कर दी। अहसान अंसारी ने वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज (HARIDWAR ENEMY PROPERTY CASE) कराई थी। अब करीब सात साल चली जांच के बाद अब विजिलेंस ने चार लेखपाल व एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और अन्य सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

ये भी पढिए-

 

AIR SAFARI IN UTTARAKHAND
AIR SAFARI IN UTTARAKHAND

एयर सफारी शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, सफल रहा ट्रायल

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज