उत्तराखंड में इस वायरस ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

0
293
H3N2 Influenza

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में एच-3 एन-2 वायरस (H3N2 Influenza) ने दस्तक दे दी है। इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। इस बीच एक खबर सामने आई है कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थय विभाग ने अब अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू समेत (H3N2 Influenza) अन्य वायरस की जांच की सुविधा शुरू की गई है। इस दौरान बीते 7 मार्च को एच3 एन2 वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ये इंफ्लुएंजा फ्लू है। इस दौरान मरीज और चिकित्सकों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। एंव सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें:
Brahma and Saraswati
क्यों अपनी ही बेटी के प्रति जागी ब्रह्मदेव की यौन लालसा?

H3N2 Influenza: ये सावधानी बरतें

इन दिनों (H3N2 Influenza) लगातार बुखार, कफ, खांसी की शिकायत को लेकर रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसको लेकर वरिष्ठ टीबी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल ने कहा कि मरीज को सही होने में काफी समय लग रहा है। ऐसे में-

ये भी पढ़ें:
Jhanda Ji Darbar Sahib
दरबार साहिब में उमड़ रही भारी संख्या में संगत, 12 तारीख से शुरु होगा मेला
  • हाथाें की नियमित सफाई करें
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें
  • मास्क लगाएं
  • पौष्टिक आहार लें
  • सामाजिक दूरी का पालन करें

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com