गंगा दशहरा का पर्व आज, हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
361
Ganga Dussehra 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: आज देशभर में गंगा दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। और इस पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए देशभर (Ganga Dussehra 2023) से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि मां गंगा यानी कि गंगा नदी ने इसी दिन भगवान शिव की जटाओं से धरती पर अवतरण लिया था। इसी कारण मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और इस खास मौके पर श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं।

ये भी पढ़ें:
IPL final 2023
कल बारिश ने जीता था मैच, लेकिन आज कौन जीतेगा?

Ganga Dussehra 2023: तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात

इस पावन अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में (Ganga Dussehra 2023) श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। इलके अलावा मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें:
Delhi murder case
पहले प्रेमी ने प्रेमिका पर 25 बार किया चाकू से वार, फिर इस तरह उतारा मौत के घाट

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com