हरक सिंह रावत के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी की रेड, 2 मामलों में हो रही कार्यवाई

0
9
ED RAID HARAK SINGH RAWAT
ED RAID HARAK SINGH RAWAT

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्यवाई की (ED RAID HARAK SINGH RAWAT) है। आज सुबह ईडी ने कांग्रेस नेता और पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। फिलहाल इन ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ये कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में कर रही है। इनमें से एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक जमीन घोटाले से जुड़ा है।

ED RAID HARAK SINGH RAWAT
ED RAID HARAK SINGH RAWAT

ED RAID HARAK SINGH RAWAT: विजिलेन्स ने भी की थी कार्यवाई

हरक सिंह रावत पर भाजपा सरकार में राज्य के वन मंत्री के कार्यकाल के दौरान, अपने कुछ विभागीय अधिकारियों के साथ टाइगर सफारी परियोजना के तहत कॉर्बेट पार्क के पाखरो रेंज में अवैध पेड़ काटने और निर्माण में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।बता दें हरक स‍िंह रावत ने 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। (ED RAID HARAK SINGH RAWAT)

ये भी पढिए-

UNIFORM CIVIL CODE BILL 2024
UNIFORM CIVIL CODE BILL 2024

उत्तराखंड विस में UCC विधेयक पेश, लागू होने से उत्तराखंड में क्या बदलेगा?

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज