बीड़ी की लत बनी हादसे का कारण, कई लोग घायल

0
343
cylinder burst in haridwar
cylinder burst in haridwar

Uttarakhand Devbhoomi Desk: हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ढाबे में गैस सिलिंडर फटने से चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। गैस सिलिंडर फटने की वजह बीड़ी जालना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके (cylinder burst in haridwar) पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़े:
Chardham yatra tickets
अब Chardham जाने के लिए ऐसे होगी हेली टिकटों की बुकिंग

cylinder burst in haridwar: ढाबा कर्मियों में से किसी ने जलाई बीड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार (cylinder burst in haridwar) की मध्यरात्रि की है। जब ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। इसी बीच ढाबा कर्मियों में से किसी ने बीड़ी जलाई और एक गैस सिलिंडर के लीक होने की वजह से आग पकड़ ली। जिससे सिलिंडर फट गया ओर वहाँ अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़े:
Jollygrant airport dehradun
देहरादून एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती, यह है कारण

सिलिंडर फटने से 4 ढाबा कर्मी घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com