हरिद्वार में हुआ सीएम धामी के बेटे का यज्ञोपवीत संस्कार

0
289
CM Pushkar Singh Dhami latest news

Uttarakhand Devbhoomi Desk: पवित्र माघ मास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बेटों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। बता दें कि मुख्यमंत्री के पुत्र दिवाकर धामी और प्रभाकर धामी का विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान (CM Pushkar Singh Dhami latest news) सीएम के साथ उनकी पत्नी गीता धामी सहित परिवार के कुछ लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास बही वंशावली में नाम भी लिखवाया। यह यज्ञोपवीत संस्कार हरिद्वार के पवित्र गंगा तट पर संपन्न कराया गया।

Capture 16

CM Pushkar Singh Dhami latest news: क्या है यज्ञोपवीत संस्कार?

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार हैं इनमें से एक है यज्ञोपवीत संस्कार जो विशेष महत्व रखता है। बता दें कि (CM Pushkar Singh Dhami latest news) इसे उपनयन संस्कार भी कहा जाता हैं। यह केवल एक धागा नहीं होता बल्कि इससे कई मान्यताएं जुड़ी होती हैं। जनेऊ धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने जीवन में कई नियमों का पालन करना पड़ता है। और अपने दैनिक जीवन के कार्यों को ध्यान में रखते हुए ही करना पड़ता है। कहा जाता है कि सनातन धर्म में आज भी बिना जनेऊ संस्कार के विवाह पूर्ण नहीं माना जाता।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Crime news today
पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रमेकी के शव, भाई से हुई थी ये आखिरी बात

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com