Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने (Chardham Yatra 2023) तैयारी लगभग पूरी कर ली है। वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। जबकि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण 20 मार्च के बाद शुरू होगा। आपको बता दें कि सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है।
Chardham Yatra 2023: इतने लोग केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए करा चुके है पंजीकरण
उधर, बता दें कि अभी तक केदारनाथ के लिए (Chardham Yatra 2023) लगभग 46 हजार और बदरीनाथ के लिए लगभग 37 हजार लोगों का पंजीकरण हो चुका है। वहीं बताया गया है कि नवरात्र के शुभ अवसर पर मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इसके बाद ही
इसके बाद ही पर्यटन विभाग द्वारा दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू किया जायेगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने इस बात की जानकारी दी।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com