Uttarakhand Devbhoomi Desk: आजकल आए दिन पहाड़ी इलाकों से सड़क हादसे कि कई खबरे सामने आती है। बीते दिन जहां चमोली में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो वहीं पौड़ी जिले (Car accident in Pauri) से ऐसी खबर सामने आ रही है। यहाँ शादी की खुशियां एक मिनट में मातम में बदल गई। बता दें कि शादी से लौट रहा वाहन सतपुली के पास एनएच पर कुल्हाड बैंड में खाई में जा गिरी। जिससे दो महिलाओं की जान चली गई, जबकि दो बच्चे के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
Car accident in Pauri: मौके के लिए रवाना हुई पुलिस
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन (Car accident in Pauri) मौके के लिए रवाना हो गई। वहीं हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक 4 साल की बालिका व 6 वर्ष के बालक समेत 4 लोग घायल बताएं जा रहे है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: |
---|
‘धीरे-धीरे भाजपामय हो रहा पूरा देश’- कांग्रेसियों के BJP में शामिल होने पर बोले सीएम धामी |
वाहन में सवार लोग गांव में शादी से शामिल होकर के लौट रहे थे। सभी कोटद्वार के ही थे।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com